भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अंडर 19 वूमेंस एशिया कप 2024 का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे से खेला जाएगा। मैच के लिए आधा घंटे पहले टॉस होगा। भारत में इस मुकाबले को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है। सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। आपको बता दें कि पहली बार अंडर 19 वूमेंस एशिया का आयोजन हो रही है और अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन भारत इस खिताब तो भी जीतने के इरादे से उतरेगा।