bell-icon-header
क्रिकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी वनडे में सूर्यकुमार का खेलना तय, राह का सबसे बड़ा रोड़ा हुआ टीम इंडिया से बाहर

IND vs NZ ODI Series : भारतीय टीम कल 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। इसी बीच खबर आ रही है कि सूर्यकुमार यादव का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबला खेलना लगभग पक्का हो गया है, क्योंकि श्रेयस अय्यर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ज्ञात हो कि सूर्या श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेल सके थे।

Jan 17, 2023 / 03:28 pm

lokesh verma

न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी वनडे में सूर्यकुमार का खेलना तय, राह का सबसे बड़ा रोड़ा हुआ टीम इंडिया से बाहर।

Suryakumar Yadav : श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया का आमना-सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारतीय टीम पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की नजर एक बार फिर तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर होगी कि उनको वनडे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं। दरअसल, सूर्यकुमार का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे मुकाबला खेलना लगभग तय हो गया है। क्योंकि उनकी राह का सबसे बड़ा रोड़ा बने श्रेयस अय्यर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सूर्या को पहले दो वनडे में नहीं खिलाया गया था, वह सिर्फ आखिरी मुकाबला ही खेल सके थे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज कल 18 जनवरी से शुरू होने जा रही है। पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, इससे पहले बीसीसीआई की ओर से जानकारी दी गई है कि दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। यानी कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का कोई मैच नहीं खेलेंगे। उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार का शामिल होना तय माना जा रहा है।

बैक इंजरी के चलते हुए बाहर

यहां बता कि पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन बताया जा रहा है कि बैक इंजरी के चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। अय्यर को रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा गया है। श्रेयस अय्यर के रिपलेसमेंट के तौर पर युवा बल्लेबाज रजत पटीदार को टीम स्क्वॉड में जगह दी गई है।

यह भी पढ़े – ऋषभ पंत हुए भावुक, बोले- मेरी जान बचाने वाले असली हीरो, मैं आपका कर्जदार रहूंगा

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, रजत पटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

यह भी पढ़े – कोहली का चौका रोकने के चक्कर में टकराए थे दो श्रीलंकाई खिलाड़ी, बैसाखी के सहारे पहुंचे घर

Hindi News / Sports / Cricket News / न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी वनडे में सूर्यकुमार का खेलना तय, राह का सबसे बड़ा रोड़ा हुआ टीम इंडिया से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.