bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs IRE: फिर भूले Rohit Sharma, टॉस के समय नहीं याद आया करीबी खिलाड़ी का नाम, फिर जानें क्या कहा

IND vs IRE T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम आज अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज कर रही है, जहां न्ययॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

नई दिल्लीJun 05, 2024 / 08:01 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs IRE Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम आज न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज कर रही है। प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा ने बड़ा बदलाव किया और यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया। इससे साफ है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। हालांकि टॉस के समय रोहित शर्मा एक बार फिर सबसे करीबी खिलाड़ी का नाम भूल गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम शेयर किए जा रहे हैं।

IND vs IRE में Rohit Sharma ने जीता टॉस

टॉस के समय रोहित शर्मा ने कहा, “हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं। तैयारियां अब तक ठीक रही हैं। हम इन नई परिस्थितियों में खुद को संभाल रहे हैं। यह चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन हम सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं। हम इस तरह की पिच पर खेल चुके हैं और जानते हैं कि हमें क्या उम्मीद करनी है। मुझे पता है कि यह उससे थोड़ा अलग होगा, जिसकी हम आदी हैं। लेकिन खेल ऐसा होता है। परिस्थितियों के बारे में ज़्यादा नहीं जानते हैं इसलिए सोचा कि हमारे सामने लक्ष्य होगा तो अच्छा रहेगा। कुलदीप, संजू, जायसवाल और एक और खिलाड़ी बाहर हैं।”

चहल का ही नाम भूल गए Rohit Sharma

जिस एक खिलाड़ी का रोहित शर्मा नाम भूल गए, वह कोई और नहीं बल्कि उनके सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक युजवेंद्र चहल हैं। रोहित शर्मा ने इस मैच में सिक्का उछाला और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतर रही है तो दूसरी ओर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रवींद्र जड़ेजा जैसे 4 ऑलराउंडर टीम में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में बाबर-रिजवान की हरकत से तार तार हुआ पाकिस्तान, 25 डॉलर लेकर फैंस के साथ किया ये काम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs IRE: फिर भूले Rohit Sharma, टॉस के समय नहीं याद आया करीबी खिलाड़ी का नाम, फिर जानें क्या कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.