bell-icon-header
क्रिकेट

हॉन्ग कॉन्ग के किंचित शाह ने मैच के बाद स्टेडियम में दीपक चाहर स्टाइल में अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

मैच खत्म होने के बाद वह सीधे स्टैंड्स की ओर चले गए, जहां उनकी गर्लफ्रेंड बैठकर मैच देख रहीं थीं। किंचित उनके पास पहुंचे और घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इजहार कर दिया। इस दृश्य को देखकर पूरी हॉन्गकॉन्ग टीम उत्साह से तालियां बजा रही थी।

Sep 01, 2022 / 10:28 am

Siddharth Rai

IND vs HGK Kinchit Shah Proposed To His Girlfriend: एशिया कप 2022 का चौथा मुक़ाबला भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हरा सुपर 4 में जगह बनाई है। अफ़ग़ानिस्तान के बाद भारत ऐसा करने वाली दूसरी टीम है। भले ही यह मैच हॉन्ग कॉन्ग हार गया हो लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से उसने फैंस के दिल में छाप छोड़ी है।

हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाज किंचित शाह ने मैच के बाद कुछ ऐसा जिसने सब का दिल जीत लिया। भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने मैच हारने के बाद स्टेडियम में दर्शकों के बीच बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया। यह वाकया देख वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर करने लगे। मैच के तुरंत बाद शाह दर्शकों के बीच गए। लोग उन्हें स्टैंड में देख हैरान हो गए। तभी वहां पर खड़ी एक लड़की को उन्होंने रिंग देकर प्रपोज कर दिया। यह देख आस पास बैठे लोग हैरान रह गए।

https://twitter.com/Kallerz37/status/1565031344396173312?ref_src=twsrc%5Etfw

जब शाह बल्लेबाजी कर रहे थे तब यह लड़की उन्हें चीयर भी कर रही थी। यह उनकी गर्लफ्रेंड है और दोनों लंबे समय से डेट कर रहे हैं। शाह ने उन्हें रिंग पहनाई और फिर गले लगा लिया। बता दें मुंबई में पैदा हुए किंचित जब महज तीन महीने के थे, तब वे अपने परिवार के साथ हांग कांग आ गए थे। उनके पिता क्रिकेट खेलते थे। वहीं से शाह ने भी क्रिकेटर बनाने का सपना देखा और 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने लगे।

https://twitter.com/ChennaiIPL?ref_src=twsrc%5Etfw

मैच का हाल –
इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉन्ग कॉन्ग को 193 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की 26 गेंद में 68 रन की आक्रामक पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने नाबाद 59 रन जड़े। लंबे समय के बाद कोहली के बल्ले से रन निकले। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। हॉन्ग कॉन्ग के लिए बाबर हयात ने 41 और किंचित शाह ने 30 रन की पारी खेली।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / हॉन्ग कॉन्ग के किंचित शाह ने मैच के बाद स्टेडियम में दीपक चाहर स्टाइल में अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.