क्रिकेट

IND vs ENG: सेमीफाइनल से ठीक पहले अंग्रेजों ने टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, याद दिलाया वो दिन, जब रोया था पूरा हिंदुस्तान!

India vs England Semifinal: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने वो दिन याद दिलाया, जिस दिन भारतीय क्रिकेट फैंस सदमें में डूब गए थे।

नई दिल्लीJun 27, 2024 / 05:30 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs ENG: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 से दूसर सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। भारत ने 2007 के बाद से दोबारा खिताब नहीं जीता तो इंग्लैंड 2010 और 2022 में दो बार खिताब जीत चुकी है और एक बार फिर खिताब जीतने के करीब पहुंच गई है। इस बार सेमीफाइनल में फिर से उनके सामने दुनिया की सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली टीम है, जिसे उन्होंने 2022 के अंतिम 4 मुकाबले में 10 विकेट से रौंदा था। गयाना में उतरने से पहले अंग्रेजों ने फिर से उस दिन को याद दिलाया।

2022 में इंग्लैंड ने जीता खिताब

ऑस्ट्रेलिया को हराकर जैसे ही भारत ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया, इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और उन्हें 2022 का सेमीफाइनल याद दिलाया। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना अंग्रेजों से हुआ, जहां उन्होंने भारत को 10 विकेट से हराया और फाइनल में जगह बना ली। उस बार अंग्रेजों ने फाइनल में पाकिस्तान को रौंदकर खिताब जीता। उसी दिन को याद करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “किसी को याद है आखिरी बार सेमीफाइनल में क्या हुआ था?”
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया और अब इंग्लैंड से 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार है। साथ ही रोहित शर्मा एंड कंपनी अंग्रेजों का घमंड भी तोड़ना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: गयाना की पिच फैंस को करेगी हैरान! जानें लगेंगे छक्के चौके या उड़ेंगी गिल्लियां

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: सेमीफाइनल से ठीक पहले अंग्रेजों ने टीम इंडिया के जख्मों पर छिड़का नमक, याद दिलाया वो दिन, जब रोया था पूरा हिंदुस्तान!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.