bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बने ये 5 बड़े कीर्तिमान

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 106 रन से शानदार जीत दर्ज हिसाब बराबर कर लिया है। भारत की जीत के साथ इस मुकाबले में ढेरों रिकॉर्ड भी बने हैं।

Feb 05, 2024 / 03:13 pm

lokesh verma

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट को 106 रन से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से हिसाब बराबर कर लिया है। भारत के 398 रन के जवाब में इंग्‍लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन 292 रन पर ढेर हो गई। इंग्‍लैंड ने चौथे दिन लंच से पहले बैजबॉल क्रिकेट खेलकर भारत को बैकफुट पर लाने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी हवा निकाल दी। इस मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन साल पहले बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ इस मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं। आइये एक नजर डालते हैं, उन उपलब्धियों पर।

जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्‍ठ टेस्‍ट प्रदर्शन

9/86 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2018

9/91 बनाम इंग्लैंड विशाखापट्टनम 2024

9/110 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2021

टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ औसत (150+ विकेट)

16.43 सिड बार्न्स

20.28 जसप्रीत बुमराह

20.53 एलन डेविडसन
20.94 मैल्कम मार्शल

20.97 जोएल गार्नर

20.99 कर्टली एम्ब्रोस

भारत में किसी मेहमान टीम का चौथी पारी में सर्वाधिक स्कोर

299/5 साउथ अफ्रीका, दिल्ली 2017 (ड्रा)

292 इंग्लैंड, विशाखापट्टनम 2024 (हारा)

276/5 वेस्टइंडीज, दिल्ली 1987 (जीता)
272/6 न्‍यूजीलैंड, अहमदाबाद 2003 (ड्रा)

270/7 वेस्टइंडीज, चेन्नई 1967 (ड्रा)

भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट बनाम इंग्लैंड

96 आर अश्विन

95 बीएस चन्द्रशेखर

92 अनिल कुंबले

85 बीएस बेदी/कपिल देव
67 इशांत शर्मा

100+ साझेदारी के बिना भारत के लिए एक टेस्ट में सर्वाधिक रन

724 बनाम वेस्‍टइंडीज, मुंबई 2011

678 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1990

663 बनाम पाक, बेंगलुरु 2005

656 बनाम बांग्‍लादेश, चैटोग्राम 2010
651 बनाम इंग्लैंड, विशाखापट्टनम 2024

638 बनाम इंग्लैंड हैदराबाद 2024

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बने ये 5 बड़े कीर्तिमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.