bell-icon-header
क्रिकेट

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में इस गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी टीम इंडिया!

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच मैच चेपॉक में लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज पूरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

नई दिल्लीSep 18, 2024 / 12:52 pm

lokesh verma

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। चेन्नई के चेपॉक में पहला मुकाबला लाल मिट्टी वाली पिच पर खेले जाने की संभावना है, जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। टीम इंडिया के सामने एक मजबूत गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को प्लेइंग-11 में फिट करने की बड़ी चुनौती है। पिच को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के सामने बड़ा सवाल यह है कि आखिर वे किस संयोजन के साथ मैदान में उतरें। बैटिंग लाइनअप लगभग तय है, लेकिन गेंदबाजी पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। बड़ा सवाल यह है कि टीम इंडिया तीन स्पिनर्स को मौका देगी या तीन तेज गेंदबाजों को।

लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, यह मैच चेपॉक में लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को बढ़िया उछाल मिलेगा और गेंद कीपर तक आराम से एक अच्छी ऊंचाई पर जाएगी। हालांकि, चेन्नई में तेज गर्मी के कारण स्पिनर समय बीतने के साथ-साथ अपनी भूमिका जरूर अदा करेगा। फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज पूरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

चार गेंदबाज लगभग तय

फिलहाल के लिए ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के मजबूत बॉलिंग लाइनअप के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा आकाश दीप और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। ऐसे में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

मुझसे ज्यादा तुम भिड़े हो… गौतम गंभीर ने विराट कोहली को दिया टका सा जवाब

बांग्लादेश टीम आत्मविश्वास लवरेज

एक छोटे ब्रेक के बाद एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज मैदान पर नजर आएंगे। वहीं, बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर में हराकर भरपूर आत्मविश्वास के साथ भारत आई है। भारत नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। तैयारियों के नजरिये से टीम इंडिया एक स्टेबल और मजबूत टीम कॉम्बिनेशन को इस टेस्ट सीरीज के जरिए तैयार करना चाहेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में इस गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी टीम इंडिया!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.