bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs BAN Test: 19 गेंदों में फिफ्टी, सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन, ग्रीन पार्क टेस्ट में वह सब हुआ, जो एक क्रिकेटर सपने में देखता है

IND vs BAN 2nd Test: भारत पिछले 12 साल से घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारा है और यह टीम की लगातार 18वीं सीरीज जीत है। अब भारतीय टीम को इस साल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है।

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 04:29 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs BAN 2nd Test Full Highlights and Score: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप की। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत नंबर 1 पर बरकरार है और उसकी स्थिति और मजबूत हो गई है। भारत पिछले 12 साल से घर में टेस्ट सीरीज नहीं हारा है और यह टीम की लगातार 18वीं सीरीज जीत है। कानपुर टेस्ट तीन दिन बारिश से प्रभावित रहा लेकिन यहां पानी के साथ रिकार्डों की भी बारिश हुई। कानपुर टेस्ट का दूसरा और तीसरा दिन बारिश में धुलने के बाद ऐसा लग रहा था कि ये मैच ड्रॉ हो जाएगा लेकिन टीम इंडिया ने चौथे दिन कुछ ऐसा कारनामा किया जिसने पूरी दुनिया का ध्यान इस मुकाबले पर ला खींचा। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने टी20 का अंदाज क्रिकेट फैंस को दिखाया और ड्रॉ होता दिख रहा मुकाबला एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया और 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की है।

ग्रीन पार्क में हुई रिकॉर्ड की बारिश

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया जबकि जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में कई व्यक्तिगत और टीम रिकॉर्ड भी बने, चलिए एक नजर उन आंकड़ों पर डालते हैं। भारतीय टीम ने अपनी पारी के दौरान 50,100,150, 200 और 250 रन रिकॉर्ड तेज गति से बनाए। यानि टेस्ट क्रिकेट में कभी भी इतनी तेज गति से यह रन नहीं बने थे। भारतीय टीम का बल्लेबाजी रन रेट 8.2 था, जो किसी भी अन्य टेस्ट पारी में सर्वाधिक था। रोहित और यशस्वी ने 19 गेंदों में 50 रनों की पार्टनरशिप की, जो किसी भी रेड बॉल में सबसे तेज है।

अश्विन ने लिखा नया कीर्तिमान

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने विजयी आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कानपुर टेस्ट की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लेने वाले अश्विन ने इस सीरीज में कुल 114 रन बनाये और 11 विकेट लिए जिसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला जो उनके करियर में 11वीं बार था। मुरलीधरन ने भी अपने करियर में 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार हासिल किये थे।

जडेजा ने भी बनाया रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने और तीन हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। जडेजा से पहले कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन यह कारनामा कर चुके हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 27 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: ग्रीन पार्क में भारत ने एक तीर से साधे 2 निशाने, बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पछाड़ा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN Test: 19 गेंदों में फिफ्टी, सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन, ग्रीन पार्क टेस्ट में वह सब हुआ, जो एक क्रिकेटर सपने में देखता है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.