bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ आज अजेय रिकॉर्ड कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारतीय टीम की निगाहें आज बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड कायम रखने पर होगी। इस मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड और आप इस मैच को लाइव कब और कहां देख सकते हैं।

नई दिल्लीSep 19, 2024 / 08:19 am

lokesh verma

IND vs BAN 1st Test: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल होंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला आज गुरुवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ऋषभ पंत 637 दिन बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे। पंत 30 दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद करीब एक साल तक मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने इसी साल आईपीएल से मैदान पर वापसी की और वह टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं कुछ महत्‍वपूर्ण डिटेल्‍स।

केएल राहुल भी चोट से उबरे

अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले घरेलू टेस्ट के बाद चोटिल हो गए थे। चोट से उबरने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। पंत और राहुल की अंतिम एकादश में वापसी से सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ेगा। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पदार्पण किया था और अच्छी बल्लेबाजी की थी।

अजेय रिकॉर्ड कायम रखने पर नजरें

भारतीय टीम की निगाहें बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड कायम रखने पर होगी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश से अभी तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं और 11 जीते जबकि दो ड्रॉ खेले हैं, लेकिन बांग्लादेश की टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है और उसने हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। ऐसे में भारतीय टीम को काफी सतर्क रहना होगा।

IND vs BAN 1st Test कब-कहां देखें

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट आज गुरुवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण आप सुबह 9.30 बजे से स्पोर्ट्स-18 चैनल पर देख सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

भारतीय पिचों की आलोचना करने वालों पर भड़के गंभीर

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय पिचों की आलोचना करने वालों को जमकर लताड़ लगाई है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर गंभीर ने कहा, जब दक्षिण अफ्रीका में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाता है, तब कोई आवाज नहीं उठाता। भारतीय उपमहाद्वीप की पिच स्पिनरों के अनुकूल होती हैं। विपक्षी टीमों को स्पिन गेंदबाजों को खेलना सीखना चाहिए। इस बहस को अब समाप्त होना होगा। आप ये नहीं कह सकते कि भारत में दो दिन में टेस्ट खत्म क्यों हो जाते हैं?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ आज अजेय रिकॉर्ड कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.