bell-icon-header
क्रिकेट

T20 World Cup : टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में 5 रन से हराया

IND vs AUS Womens T20 World Cup Semifinal : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

Feb 23, 2023 / 09:59 pm

lokesh verma

आस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया, छठे वर्ल्ड कप से अब महज एक कदम दूर।

IND vs AUS Womens T20 World Cup Semifinal : महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के तहत आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूलैंड्स के मैदान पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने सिर्फ 37 गेंद पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 28 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 43 और कप्तान हरमनप्रीत ने 51 रन की पारी खेली। इसके बावजूद टीम इंडिया 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। इस तरह आस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 5 रन से जीत लिया। अब ऑस्ट्रेलिया अपने छठे टी20 विश्व कप से महज एक कदम दूर है।

ऑस्ट्रेलिया के 172 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट महज 11 रन के स्कोर पर दूसरे ओवर की तीसरी गेंद शेफाली वर्मा (9) के रूप में गिरा। इसके बाद 15 रन के स्कोर पर भारत को स्मृति मंधाना के रूप में दूसरा झटका लगा। मंधाना 5 गेंदों में 2 रन बनाकर एश्ले गार्डनर की गेंद पर पगबाधा आउट हुईं। टीम इंडिया का स्कोर 28 रन ही पहुंचा था कि यास्तिका रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं।

157 रन पर भारत का 7वां विकेट स्नेह राणा के रूप में गिरा। भारत को आखिरी तीन गेंद में 11 रन की जरूरत थी, लेकिन राधा यादव छक्के प्रयास में 162 के स्कोर पर 8वें विकेट के रूप में कैच आउट हुईं। इस तरह भारतीय टीम 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।

जेमिमा और हरमन ने दिखाया शानदार खेल

भारत के तीन विकेट गिरने के बाद जेमिमा और हरमनप्रीत ने भारत को 90 के पार पहुंचाया, लेकिन 97 के स्कोर पर भारत ने जेमिमा का विकेट गंवा दिया। जेमिमा सिर्फ 24 गेंद पर 43 रन की शानदार पारी खेलकर ब्राउन की गेंद पर आउट हुईं। टीम इंडिया 133 के स्कोर पर पहुंची थी कि 5वें विकेट के रूप में कप्तान हरमनप्रीत दुर्भाग्यपूर्णतरीके से 51 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद भारत का छठा विकेट ऋचा घोष के रूप में गिरा।

ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और टीम को अच्छी शुरुआत मिली। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका राधा यादव ने एलिसा हिली को आउट कर 52 के स्कोर पर दिया। एलिसा 25 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कंगारू टीम का दूसरा विकेट 88 के स्कोर पर शिखा पांडे ने बेथ मूनी को शेफाली के हाथों कैच कराकर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 172 रन बनाए

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका 141 रनों के स्कोर पर एश्ले गार्डनर के रूप में लगा। एश्ले 31 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुईं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का चौथा विकेट 154 के स्कोर पर गिरा। जब शिखा पांडे ने ग्रेस हैरिस को अपना शिकार बनाया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर चार विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup : टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में 5 रन से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.