क्रिकेट

IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप भारतीय कप्तान को मिला दिग्‍गज त्रिमूर्ति का साथ, बोले- फॉर्म के लिए बस करें ये काम

IND vs AUS: भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा डे/नाइट टेस्‍ट में पूरी तरह फ्लॉप रहे, जिसके बाद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है। अब भारत के तीन दिग्‍गज महान क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्‍कर और रवि शास्‍त्री उनके समर्थन में उतर आए हैं।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 08:29 am

lokesh verma

Rohit Sharma last 10 test innings

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्‍ट एडिलेड में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा पूरी तरह फ्लॉप रहे। मैच हारने के बाद रोहित शर्मा भी आलोचनाओं का शिकार हुए। अब भारत के दिग्‍गज त्रिमूर्ति यानी महान क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्‍कर और रवि शास्‍त्री उनके समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि आलोचनाओं से घिरे भारतीय कप्तान को अपने करियर के इस चरण में खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है। एडिलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट में रोहित ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए क्रमश: 3 और 6 रन बनाए थे। प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों ने नरम रुख के लिए उनकी आलोचना की थी।

मैं उन पर संदेह नहीं करूंगा

कपिल ने एक कार्यक्रम में कहा, रोहित को खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कई सालों तक ऐसा किया है, इसलिए हमें किसी पर संदेह नहीं करना चाहिए। मैं उन पर संदेह नहीं करूंगा। मुझे उम्मीद है कि उनका फॉर्म वापस आएगा, यह महत्वपूर्ण है। सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने अधिकांश रन बनाने के बावजूद, 37 वर्षीय खिलाड़ी छठे नंबर पर खिसक गए, जिससे केएल राहुल को शीर्ष स्थान मिला, जिन्होंने पर्थ की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

छह महीने पहले यह सवाल नहीं पूछा

कपिल ने कहा, एक या दो मैचों के प्रदर्शन के आधार पर आप उनकी कप्तानी पर संदेह नहीं कर सकते। छह महीने पहले जब उन्होंने देश को टी-20 विश्व कप जितवाया था, तब तो मुझसे किसी ने यह सवाल नहीं पूछा। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे मजबूती से वापसी करेंगे।

ओपनिंग में लौटें रोहित: गावस्कर

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित को अपने नियमित स्थान पर लौटना चाहिए। राहुल ने पारी का आगाज रोहित की अनुपिस्थति में किया था। गावस्कर ने कहा, राहुल को नंबर पांच या छह पर वापस जाना चाहिए। रोहित को ही पारी का आगाज करना चाहिए।

मैच में सक्रिय नहीं थे: शास्त्री

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि तथ्य यह है कि उन्होंने रन नहीं बनाए। मुझे नहीं लगता कि मैदान पर वह ज्यादा सक्रिय थे। मैं बस उन्हें मैच में अधिक जुड़ा हुआ और अधिक उत्साहित देखना चाहता था। रोहित की बॉडी लैंग्वेज देखकर लगा कि वह थोड़े ज्यादा शांत थे, उन्हें आक्रामक होना चाहिए था।

आईसीसी ने सुनाई सिराज और हेड को सजा

एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मेजबान बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच तीखी बहस हो गई थी, अब आइसीसी ने इन दोनों क्रिकेटरों को सजा सुनाई है। आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। हालांकि हेड पर कोई जुर्माना नहीं लगाया है, बल्कि उन्हें एक डिमेरिट अंक देकर छोड़ दिया गया। आईसीसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, सिराज और हेड को अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक दिया गया है, जो पिछले 24 महीने में उनका पहला अपराध है।

#BGT2025 में अब तक

इस दिग्गज की सलाह मानी तो ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को दिन में तारे दिखाएगी टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल से इस कदर रोहित शर्मा हुए नाराज, उन्हें छोड़कर चली गई टीम इंडिया की बस

IND vs AUS: खराब तेज गेंदबाजी से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, पिछले 5 मैचों के आंकड़े दे रहे गवाही

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकता है एक बदलाव

IND vs AUS: …तो क्‍या WTC फाइनल में नहीं पहुंचेगी टीम इंडिया? भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने की ये बड़ी भविष्यवाणी

WTC Final Scenario: भारत और श्रीलंका खेल सकते हैं WTC का फ़ाइनल, बस पाकिस्तान को करना होगा ये काम

IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप भारतीय कप्तान को मिला दिग्‍गज त्रिमूर्ति का साथ, बोले- फॉर्म के लिए बस करें ये काम

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका

IND vs AUS: रोहित शर्मा को तीसरे टेस्ट मैच में करनी चाहिए ओपनिंग, सुनील गावस्कर ने बताया बड़ा कारण

IND Vs AUS 3rd Test Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का समय बदला, रात में ही सेट करना होगा अलार्म, जानें कब-कहां देखें

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: एडिलेड में फ्लॉप भारतीय कप्तान को मिला दिग्‍गज त्रिमूर्ति का साथ, बोले- फॉर्म के लिए बस करें ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.