बोलैंड की टेंशन बढ़नी तय
एडिलेड टेस्ट में प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया था। जून 2023 के बाद से टेस्ट खेल रहे बोलैंड ने अपने चयन को सही साबित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। बोलैंड ने पहली पारी में 2 तो दूसरी पारी में 3 अहम विकेट चटकाए। इसके बावजूद अब जो रिपोर्ट आ रही है, उससे बोलैंड की टेंशन बढ़नी तय है।
हेजलवुड ब्रिसबेन टेस्ट के लिए समय पर फिट होकर वापसी करेंगे – कमिंस
एडिलेड मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दिया कि बोलैंड शायद सिर्फ एक टेस्ट का हिस्सा होंगे। कमिंस ने कहा कि उम्मीद है कि हेजलवुड ब्रिसबेन टेस्ट के लिए समय पर फिट होकर वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पास कई ऑप्शन हैं। इसलिए वह खुद को काफी लकी मानते हैं। पूरा भरोसा है कि जोश हेजलवुड ब्रिसबेन के लिए ठीक रहेंगे। उनकी जगह टीम से बाहर होने वाला काफी अनलकी होगा। हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख हथियार
बता दें कि जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख हथियार हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उम्दा रहा है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्कॉट बोलैंड के एडिलेड में शानदार प्रदर्शन के बावजूद जोश के साथ ब्रिसबेन में उतरने को प्रमुखता दे रहे हैं।