क्रिकेट

IND vs AUS PM XI: कैनबरा में भारी बारिश, धुल सकता है वॉर्मअप मैच के पहले दिन का खेल

IND vs AUS Prime Minister XI Highlights: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन वॉर्म अप मैच आज से कैनबरा में खेला जाना है लेकिन बारिश के चलते अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो वॉर्म अप मैच के पहले दिन का खेल धुल सकता है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 09:39 am

lokesh verma

IND vs AUS Prime Minister XI Highlights: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन वॉर्म अप मैच आज शनिवार 30 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैनबरा में खेला जाना है। एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्‍ट से पहले इस मैच में भारतीय टीम अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना चाहेगी लेकिन कैनबरा में मौसम काफी खराब है। बारिश के चलते अभी तक टॉस भी नहीं हो सका है। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो वॉर्म अप मैच के पहले दिन का खेल धुल सकता है।

कैनबरा में भारी बारिश

भारतीय टीम बारिश के बीच कैनबरा के स्‍टेडियम में पहुंच चुकी है। बारिश को देखकर लग रहा है कि मैच जल्दी शुरू नहीं हो पाएगा। मैच शुरू होने का समय 9 बजकर 10 मिनट था लेकिन अभी तक वहां बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि पहले दिन का खेल धुल सकता है। ऐसे में भारतीय टीम की पिंक बॉल से प्रैक्टिस की उम्मीदों को झटका लग सकता है।

ऑस्‍ट्रेलिय प्राइम मिनिस्‍टर टीम

जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोन्स्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हैनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, एडन ओ कॉनर, जेम रयान।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS PM XI: कैनबरा में भारी बारिश, धुल सकता है वॉर्मअप मैच के पहले दिन का खेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.