मोहम्मद शमी के पास चेन्नई वनडे में एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का खास मौका है। मोहम्मद शमी अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 2 विकेट चटकाने में कामयाब हुए तो वह पूर्व भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैचों में कुल 33 विकेट हासिल किए हैं और 30 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ रहा।
शमी के नाम 32 विकेट
मोहम्मद शमी के पास जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड को तोड़ने का आज शानदार मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शमी 21 मैचों में 32 विकेट हासिल कर चुके हैं। दो विकेट हासिल करते ही वह भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़े – सूर्यकुमार यादव को आज मिलेगा आखिरी मौका, देखें चेन्नई में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अभी भी नंबर वन कपिल देव
यहां बता दें कि भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक एकदिवसीय विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अभी तक महान खिलाड़ी कपिल देव के नाम है। कपिल देव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 45 विकेट ले चुके हैं। कपिल देव के बाद इस क्रम में दूसरा नाम आता है, अजित अगरकर का, जिन्होंने 36 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़े – करो या मरो के मैच में टीम इंडिया से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय, देखें प्लेइंग 11