bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs AUS : भारत जीत से महज 101 रन दूर, रोहित-पुजारा क्रीज पर

IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 262 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 113 रन बनाए और भारत को 115 का लक्ष्य दिया। लंच तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं।

Feb 19, 2023 / 11:50 am

lokesh verma

भारत जीत से महज 101 रन दूर, रोहित-पुजारा क्रीज पर।

IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 263 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम दूसरे दिन 262 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन की लीड लेते हुए दूसरे दिन अच्छी शुरुआत की और एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए। वहीं, तीसरे दिन एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में महज 113 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। 115 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए महज 101 रन चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। भारत ने महज 6 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट केएल राहुल के रूप में गंवा दिया है। केएल राहुल नाथन लियोन की गेंद पर एलेक्स केरी को कैच थमा बैठे। राहुल महज तीन गेंदों का ही सामना कर सके और 1 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक भारत का स्कोर 14 रन है। अब उसे जीत के लिए 101 रन और बनाने होंगे। कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं तो पुजारा 10 गेंदों में एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया को अश्विन ने दिया दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 61 रन के स्कोर से पारी की शुरुआत की। आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 65 रन के स्कोर पर अश्विन ने ट्रेविस हेड को आउट करके दिया। हेड ने 43 रन बनाए। इसके बाद अश्विन ने कंगारुओं को तीसरा बड़ा झटका 85 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ को आउट करके दिया। स्मिथ 19 गेंदों पर महज 9 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए।

जडेजा अश्विन लगाई विकेटों की झड़ी

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95 रन ही था कि रवींद्र जडेजा ने लाबुशाने को बोल्ड कर दिया। लाबुशाने 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 5वां झटका कंगारुओं को मैट रेनशॉ के रूप में अश्विन ने दिया। रेनशॉ महज 2 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। इस तरह महज 95 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई।

जडेजा ने फिर लगाया विकेटों का पंच

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95 रन ही था कि जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में छठा विकेट गिरा दिया। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन जडेजा ने उन्हें लगातार दूसरी बॉल पर बोल्ड कर दिया। इस तरह कमिंस भी शून्य पर आउट हुए। 110 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट भी जडेजा ने एलेक्स केरी को बोल्ड करके लिया। इसके साथ ही जडेजा ने इस पारी में अपना 5वां विकेट लिया।

जडेजा ने कंगारुओं को 113 रन पर समेटा

ऑस्ट्रेलिया के विकेटों की झड़ी लगाते हुए भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने अच्छी वापसी कराई है। ऑस्ट्रेलिया को 113 के स्कोर पर 9वां झटका भी रवींद्र जडेजा ने दिया। उन्होंने नाथन लियोन को भी क्लीन बोल्ड कर अपना छठा विकेट लिया। नाथन लियोन 21 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट 113 के स्कोर पर मैट कुह्नमैन के रूप में गिरा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS : भारत जीत से महज 101 रन दूर, रोहित-पुजारा क्रीज पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.