bell-icon-header
क्रिकेट

दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, भारत ने सूर्या को बाहर कर श्रेयस को दिया मौका

IND vs AUS 2nd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने टीम में एक बदलाव भी किया है।

Feb 17, 2023 / 09:14 am

lokesh verma

दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला।

IND vs AUS 2nd Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में जीतकर 1-0 से बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। आज सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां 64 साल बाद दिल्ली में जीत का स्वाद चखना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम इतिहास को बरकरार रखना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के स्थान श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच के सूखने की संभावना है। परंपरागत रूप से ट्रैक की गति भी धीमी होती है, जिसका अर्थ यह हो सकता है कि बल्लेबाजों के पास सतह से घूमने के लिए भी समायोजित करने का समय हो सकता है, जिससे बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्यू कुह्नमैन।

Hindi News / Sports / Cricket News / दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, भारत ने सूर्या को बाहर कर श्रेयस को दिया मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.