क्रिकेट

अक्टूबर में फिर खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप, एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, देखें पूरा शेड्यूल

ICC Men’s T20 World Cup के बाद क्रिकेट फैंस को एक और रोमांचक टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। अब बांग्लादेश की मेजबानी में 10 टीमों के बीच ICC Women’s T20 World Cup 2024 खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 06:31 pm

Vivek Kumar Singh

ICC Women’s T20 World Cup 2024 Schedule: मेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट फैंस को एक और रोमांचक टूर्नामेंट देखने को मिलेगा। अब बांग्लादेश की मेजबाजी में 10 टीमों के बीच ICC Women’s T20 World Cup 2024 खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम भी है। ग्रुप A में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ भारत को रखा गया है तो ग्रुप B में मेजबान बांग्लादेश के साथ इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं।

4 अक्टूबर को टीम इंडिया का पहला मैच

इस वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले ढाका और सिलहट में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 4 अक्टूबर को सिलहट में न्यूजीलैंड के सामने अपने अभियान का आगाज करने उतरेगी। यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। दोनों ग्रुप्स से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 17 और 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे। खिताबी मुकाबला20 अक्टूबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

6 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान

भारतीय टीम पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 6 अक्टूबर को पाकिस्तान और 9 अक्टूबर को श्रीलंका से खेलेगी। ग्रुप का आखिरी मैच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 13 अक्टूबर को खेलेगी। भारतीय टीम के सभी पहले दौर के बाद सिलहट में खेले जाएंगे। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार खिताब जीता है तो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें एक-एक बार ट्रॉफी उठा चुकी हैं। 2020 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची लेकिन कंगारू टीम से खिताबी मुकाबले में हार गई थी।
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट तो गए, अब कौन होगा टी20 टीम का ओपनर, ये 4 खिलाड़ी सबसे बड़े दावेदार

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / अक्टूबर में फिर खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप, एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, देखें पूरा शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.