scriptICC Latest Ranking: ताजा जारी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का फायदा, शेफाली ने लगाई लंबी छलांग | icc womens batting t20 ranking harmanpreet kaur shafali verma claimed 11th position in batting ranking | Patrika News
क्रिकेट

ICC Latest Ranking: ताजा जारी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का फायदा, शेफाली ने लगाई लंबी छलांग

Women’s T20I Players Ranking: बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋचा घोष ने 4 स्थान की छलांग लगाई है तो बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून छह पायदान ऊपर चढ़ गई हैं।

नई दिल्लीJul 23, 2024 / 06:31 pm

Vivek Kumar Singh

Women's T20I Players Ranking: बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋचा घोष ने 4 स्थान की छलांग लगाई है तो बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून छह पायदान ऊपर चढ़ गई हैं।
ICC Women’s Player Ranking: भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर शेफाली वर्मा श्रीलंका में चल रहे महिला एशिया कप में अपने हालिया प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला टी20 खिलाड़ी रैंकिंग में आगे बढ़ गई हैं। ताजा जारी वूमेंस टी20 क्रिकेट रैंकिंग में हरमनप्रीत और शैफाली संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं। हरमनप्रीत के पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद पांच और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 66 रन के स्कोर ने उन्हें एक स्थान हासिल करने में मदद की है, जबकि शैफाली के 40 और 37 के स्कोर ने उन्हें चार स्थान ऊपर उठाया है। श्रीलंका की ऑफ स्पिनर इनोशी प्रियदर्शनी बांग्लादेश के खिलाफ दो और मलेशिया के खिलाफ एक विकेट लेने के बाद तीन स्थान आगे बढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की विकेटकीपर ऋचा घोष चार पायदान ऊपर 24वें, बांग्लादेश की मुर्शिदा खातून छह पायदान ऊपर 47वें, श्रीलंका की विशमी गुणरत्ने सात पायदान ऊपर 51वें और थाईलैंड की नट्टाया बूचथम 10 पायदान ऊपर 76वें स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों में बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर नौ पायदान ऊपर 21वें स्थान पर हैं जबकि मारुफा अख्तर एक पायदान ऊपर 26वें स्थान पर हैं। श्रीलंका की उदेशिका प्रबोधनी चार स्थान आगे बढ़कर 30वें स्थान पर और भारत की श्रेयंका पाटिल 19 स्थान ऊपर चढ़कर 41वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी घरेलू श्रृंखला के अंतिम मैच में 31 गेंदों पर नाबाद 46 रन की मैच विजयी पारी खेली, जिससे इंग्लैंड ने श्रृंखला 5-0 से जीत ली, दो स्थान हासिल करके शीर्ष 20 में फिर से प्रवेश कर गई है। उनकी टीम की साथी नई गेंद की गेंदबाज लॉरेन बेल तीन विकेट लेने के बाद शीर्ष 10 में पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की अमेलिया केर बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थान आगे बढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि उनकी बहन जेस केर गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त 42वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

बेथ मूनी और सोफी दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं तो गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्सेस्टन सबसे आगे खड़ी हैं। दीप्ति शर्मा दुनिया की तीसरी नंबर की गेंदबाज हैं तो टॉप 10 में रेणुका सिंह भी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। टी20 में टीम रैंकिंग की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम तीसरी स्थान पर मौजूद है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / ICC Latest Ranking: ताजा जारी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का फायदा, शेफाली ने लगाई लंबी छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो