पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कोच राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा “चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कल फैसला लिया जाएगा।” पढ़े: NZ vs ENG: जो रूट के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, विराट कोहली-स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है। भारत के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बावजूद पीसीबी टूर्नामेंट को आयोजित करने पर अड़ा हुआ है। पाकिस्तान के अडियल रवैये के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर स्थिति जस की तस बनी हुई है।
भारत टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल पर खेलने को तैयार है। हाइब्रिड मॉडल का मतलब है कि पाकिस्तान देश में अधिकांश मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि भारत अपने मैच किसी अन्य जगहों पर खेलेगा। भारत की ओर पिछले साल पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार के बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप की मेजबानी की थी। इस तरह भारत ने एशिया कप के सेमीफाइनल, फाइनल समेत अपने सभी मुकाबले कोलंबो में खेले थे। भारत के इनकार के बाद पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था।
यह भी पढ़े: BCCI ने फिर बढ़ाई पाकिस्तान की मुश्किलें, IPL के इस नियम के चलते ECB ने इंग्लिश खिलाड़ियों के PSL खेलने पर लगाया बैन उधर, अनिश्चिचतताओं के बावजूद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को 1996 के बाद से पाकिस्तान में पहली आईसीसी प्रतियोगिता मेजबानी करने का भरोसा है। अब अगर पाकिस्तान का हाइब्रिड मॉडल नहीं आयोजित करने को लेकर अडियल रुख बरकरार रहता है तो हो सकता है कि उससे चैंपियंस ट्रॉफी से मेजबानी छीन जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने 1996 के विश्व कप के बाद से किसी आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी नहीं की।