इसलिए किया गया बैन
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी एक पत्र के माध्यम से यूएसए
क्रिकेट (USAC) को भविष्य के संस्करणों के लिए लीग को अनुमति नहीं देने के निर्णय की जानकारी दी। इसमें साफ-साफ लिखा गया है कि मुख्य रूप से प्लेइंग इलेवन के नियम का पालन नहीं करने पर ये कदम उठाया गया है। लीग में 7 USAC संबद्ध या सहयोगी खिलाड़ियों को खिलाया गया। एनसीएल अधिकारियों को पहले से ही नियमों के संबंध में पता था।
दिग्गजों को बनाया ब्रांड एंबेसडर
बता दें कि यूएसए की नेशनल क्रिकेट लीग ने वसीम अकरम और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को ब्रांड एंबेसडर बनाते हुए फैंस में लीग के प्रति दिलचस्पी बढ़ाई थी। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को भी स्वामित्व समूह में शामिल किया। हालांकि लीग स्टार प्लेयर्स की मौजूदगी में शुरू से ही संचालन संबंधी अक्षमताओं को दूर करने में असफल रही। पत्र में कई समस्याओं का खुलासा
आईसीसी ने प्रतिबंध पत्र में कई पहलुओं पर प्रकाश डाला है। बताया गया है कि मैदान और मैदान के बाहर लीग से जुड़ी कई समस्या हैं। टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन के नियमों का पालन नहीं किया गया। कई बार 6-7 विदेशी खिलाड़ियों को खिलाया गया। घटिया किस्म की ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया। यहां तक कि बल्लेबाजों को चोट ना लगे। इसके लिए तेज गेंदबाज वहाब रियाज और टाइमल मिल्स जैसे कुछ गेंदबाजों से स्पिन गेंदबाजी कराई गई।