bell-icon-header
क्रिकेट

हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी टीम इंडिया में वापसी

Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब अगले 18 हफ्ते यानी करीब चार महीने वह टीम से बाहर ही रहेंगे। उन्‍हें जल्‍द फिट करने के लिए बीसीसीआई और एनसीए ने एक खास प्लान बनाया है।

Dec 05, 2023 / 04:16 pm

lokesh verma

Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्‍लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय टखने में चोट लग गई थी। उसके बाद से अभी तक टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की वापसी नहीं हो सकी है। इंजरी के चलते हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है। अब मीडिया रिपोर्ट्स में हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि अगले 18 हफ्ते यानी करीब चार महीने वह टीम से बाहर ही रहेंगे। उनकी इंजरी को जल्द ठीक करने के लिए बीसीसीआई और एनसीए ने 18 हफ्ते का एक स्पेशल प्लान बनाया है।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चाहता है कि 2024 से 2026 के बीच हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट होकर टीम के लिए उपलब्‍ध रहें। ‘न्यूज़ 18’ की एक रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु ने हार्दिक पांड्या को बेस्‍ट फिटनेस देने के लिए 18 हफ्ते का एक खास योजना बनाई है। इस योजना के तहत मार्च तक रोजाना उनकी फिटनेस का आंकलन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि वर्ल्‍ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए चौथे मैच में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते समय टखने को चोटिल करा बैठे थे। चोट लगने के बाद पांड्या को नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु ले जाया गया था। लेकिन, उस के बाद से वह अभी तक फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं।

यह भी पढ़ें

भाई की साली पर ही दिल हार बैठा था ये गेंदबाज, शादी के बाद अब खुद सुनाई ‘लव स्टोरी’



हार्दिक की जगह सूर्यकुमार संभाल रहे टी20 की कमान

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए 4-1 से सीरीज पर कब्‍जा जमाया है। इस सफलता के बाद सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी टी20 टीम का कप्‍तान बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

मिचेल जॉनसन का डेविड वॉर्नर पर बड़ा खुलासा, बोले- मुझे गंदा मैसेज किया था

Hindi News / Sports / Cricket News / हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी टीम इंडिया में वापसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.