कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि विकेट अच्छा था। आप चाहे कैसी भी गेंदबाजी करें, लेकिन अगर विपक्षी टीम ने 277 रन बनाए हैं तो मतलब साफ है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। हम गेंदबाजी में अच्छे थे, लेकिन वहां थोड़ा कठिन था। मैच में 500 से ज्यादा रन बने, इससे समझ सकते हैं कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। हम कुछ अलग चीज ट्राई कर सकते थे, लेकिन हमारे पास युवा गेंदबाजी अटैक है।
‘हमें बस कुछ चीजों को ठीक करने की जरूरत’
पांड्या ने आगे कहा कि अगर गेंद इतनी बार क्राउड में जाएगी तो हमें समय पर ओवर पूरा करने के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ेंगी। तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और ईशान किशन समेत सभी प्लेयर्स ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। अब हमें बस कुछ चीजों को ठीक करने की आवश्यकता है और हम ठीक हो जाएंगे।
युवा पेसर मफाका को लेकर कही ये बात
वहीं, पांड्या ने युवा पेसर मफाका को लेकर कहा कि वह शानदार था, आपको पता है कि अपने पहले मैच में उसने इतनी भीड़ के बीच दिखाया कि उसके पास दिल है। भले ही उसे रन पड़े, लेकिन वह ठीक लग रहा था। उसके पास कौशल है, उसे बस कुछ खेल का समय चाहिए।
यह भी पढ़ें