हफीज से नाराज है पीसीबी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी पाकिस्तानी क्रिकेटरों और सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट शौकत खानम मेमोरियल अस्पताल में कराया गया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें क्वारंटीन पर जाने की सलाह दी थी, लेकिन क्वारंटीन पर जाने के बजाया एक निजी अस्पताल में उन्होंने एक बार फिर कोरोना का टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसे उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया था और क्वारंटीन में जाने से मना कर दिया था। इसके बाद पीसीबी ने उनका दोबारा टेस्ट कराया था। क्वारंटीन में जाने से मना करने से खफा पीसीबी अब हफीज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है।
हफीज ने ट्विटर पर शेयर की थी रिपोर्ट
मोहम्मद हफीज ने पीसीबी के कराए रिपोर्ट के अगले दिन ट्विटर पर एक अलग रिपोर्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने और उनके पूरे परिवार ने एक बार फिर कोरोना टेस्ट कराया था। इन सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पीसीबी जांच रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन्होंने सेकंड ओपिनियन के लिए अपना और अपने परिवार के सदस्यों का दोबारा टेस्ट करवाया था। सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अल्लाह हम सबको सुरक्षित रखे।
ये खिलाड़ी पाए गए थे पॉजीटिव
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम रविवार को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। अलग-अलग सेंटर पर कराए गए रिपोर्ट में पहली बार में तीन खिलाड़ी हारिस रऊफ, शादाब खान और हैदर अली की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसके एक दिन बाद ही एक सहायक स्टाफ समेत सात और क्रिकेटर फखर जमान, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इस तरह इंग्लैंड दौरे से पहले अब तक इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर जाने वाले 10 क्रिकेटर कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं।
ये है पूरा कार्यक्रम
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 खिलाड़ियों का चयन किया था। इनमें से शोएब मलिक (Shoaib Malik) बाद में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। इसके अलावा 28 क्रिकेटरों में से 10 की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद पहली खेप में 18 क्रिकेटर रविवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही टी-20 मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैनचेस्टर में 5 से 9 अगस्त तक होगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट साउथेम्पटन में क्रमश: 13-17 और 21-25 अगस्त के बीच खेला जाएगा। वहीं तीन टी-20 मैचों की सीरीज साउथेम्पटन में क्रमश: 29, 31 अगस्त और 2 सितंबर को खेली जाएगी।