bell-icon-header
क्रिकेट

मैंने या धोनी ने नहीं, भज्‍जी ने छक्‍का मारकर जिताया था मैच, भारत-पाक मैच पर गंभीर का चौंकाने वाला खुलासा

Gautam Gambhir on MS Dhoni : एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर ने कई ऐसे बड़े खुलासे किए हैं। उन्‍होंने एशिया कप 2010 में भारत बनाम पाकिस्‍तान के मैच को लेकर कहा कि वह मुकाबला मैंने या धोनी नहीं जिताया था, बल्कि हरभजन सिंह ने जिताया था।

Sep 04, 2023 / 12:25 pm

lokesh verma

मैंने या धोनी ने नहीं, भज्‍जी ने छक्‍का मारकर जिताया था मैच, भारत-पाक मैच पर गंभीर का चौंकाने वाला खुलासा।

Gautam Gambhir on MS Dhoni : एशिया कप 2023 के तहत भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला शनिवार को बारिश के कारण रद्द हो गया था। लेकिन, मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर ने कई ऐसे बड़े खुलासे किए हैं, जिसे बारे में शायद ही किसी क्रिकेट फैन को पता हो। उन्‍होंने एशिया कप 2010 के दौरान दांबुला में खेले गए भारत बनाम पाकिस्‍तान के मैच को लेकर कहा कि वह मुकाबला मैंने या धोनी नहीं जिताया था, बल्कि हरभजन सिंह ने जिताया था। ये मामला अब फैंस के बीच सुर्खियों में है।

गौतम गंभीर ने बताया कि भारत बनाम पाकिस्तान का एशिया कप 2010 का वह मैच मैंने या एमएस धोनी ने नहीं, बल्कि हरभजन सिंह ने जिताया था। उन्‍होंने कहा कि बेशक मेरे और धोनी के बीच अच्‍छी साझेदारी हुई थी, लेकिन मैं मानता हूं कि जो आखिरी रन बनाता है, वहीं मुकाबला जिताता है। उस मैच में परिस्थितियां अच्छी नहीं थी। पाकिस्तान में शोएब अख्तर, सईद अजमल और अब्दुल रजाक जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी थे।

भारत ने पाकिस्तान को तीन विकेट से दी थी शिकस्‍त

गौतम गंभीर के इस खुलासे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। क्रिकेट फैंस लगातार इसको लेकर अपने रिएक्‍शन दे रहे हैं। बता दें कि दांबुला में खेले गए एशिया कप के उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को तीन विकेट से शिकस्‍त दी थी। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 267 रन बनाए थे। भारत ने 49.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें

भारत-नेपाल का मैच भी बारिश से धुला तो क्‍या सुपर-4 में पहुंच सकेगी टीम इंडिया



हरभजन ने सिक्‍स लगाकर जिताया था मैच

हरभजन सिंह ने उस मुकाबले में 11 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 15 रन की पारी खेली थी। वहीं, गौतम गंभीर ने बतौर सलामी बल्‍लेबाज 83 रन बनाए थे तो कप्तान एमएस धोनी ने 56 रन की पारी खेली थी। हरभजन सिंह ने 50वें ओवर की 5वीं गेंद पर सिक्‍स जड़कर भारत को जिताया था।

यह भी पढ़ें

नेपाल के खिलाफ आज भारत की प्लेइंग-11 में होंगे बड़े बदलाव, नहीं खेलेंगे बुमराह

Hindi News / Sports / Cricket News / मैंने या धोनी ने नहीं, भज्‍जी ने छक्‍का मारकर जिताया था मैच, भारत-पाक मैच पर गंभीर का चौंकाने वाला खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.