क्रिकेट

वेस्टइंडीज के विंसन बेंजामिन ने सचिन तेंदुलकर से मांगी मदद, अपना फोन नंबर शेयर कर ऐसा करने को कहा

India vs West Indies वेस्टइंडीज में क्रिकेट लंबे समय से आर्थिक तंगी में है। जिसके चलते उनके कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम से नहीं खेल रहे हैं। इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विंसन बेंजामिन ने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से एक खास गुहार लगाई है। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने एंटीगा में बच्चों के लिए तेंदुलकर से कुछ बैट मांगे हैं और अपना फोन नंबर भी शेयर किया है। उन्होंने ऐसा करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की तारीफ भी की है। बेंजामिन ने बताया कि अजहर ने बच्चों के लिए बैट भेजे हैं।

Aug 06, 2022 / 03:25 pm

Siddharth Rai

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर

बेंजामिन ने यूट्यूब पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, ‘पहले शारजाह में टूर्नामेंट्स होते थे, जिससे फायदा मिलता था। मुझे फायदा नहीं चाहिए, मुझे ऐसे लोग चाहिए जो क्रिकेट के इक्विपमेंट से मदद करें। कोई 10-15 बैट भेज दे, मेरे लिए काफी है, मुझे हजारों डॉलर्स नहीं चाहिए।’

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि इक्विपमेंट्स मिल जाये बस ताकि में युवाओं को दे सकूं और उनकी मदद कर सकूं। बेंजामिन ने कहा, ‘मिस्टर तेंदुलकर अगर आप इस पोजिशन में हैं, तो मेरी मदद करें। मेरी बात पर विचार करिए।’

यह भी पढ़ें

रवि शास्त्री के इस बयान पर नाराज़ हुए रविचंद्रन अश्विन, दिया ये जवाब

वीडियो में बेंजामिन ने अपना फोन नंबर भी शेयर किया और साथ ही अजहरुद्दीन को शुक्रिया भी कहा। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने अच्छे दोस्त मोहम्मद अजहरुद्दीन को शुक्रिया कहना चाहूंगा। उन्होंने मुझे कुछ इक्विपमेंट्स भेजे। उसके लिए शुक्रिया भाई। संपर्क में रहना। कोई और भी जो योगदान देना चाहता है, बेझिझक संपर्क कर सकता है।’


यह भी पढ़ें

ऐसी है फ्लोरिडा की पिच, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच और मौसम का हाल

बता दें विंस्टन बेंजामिन ने 1986 और 1995 के बीच वेस्टइंडीज के लिए 21 टेस्ट और 85 वनडे मैच खेले। इसमें उन्होंने 161 विकेट चटकाए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / वेस्टइंडीज के विंसन बेंजामिन ने सचिन तेंदुलकर से मांगी मदद, अपना फोन नंबर शेयर कर ऐसा करने को कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.