पाकिस्तान के हटने से आईसीसी को होगा 635 करोड़ रुपये का नुकसान
दरअसल, लतीफ का ये बयान एक जटिल कूटनीतिक और वित्तीय गतिरोध के बीच आया है। आईसीसी को मीडिया अधिकारों के मूल्य में 5,720 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। हालांकि, ये नुकसान तब होगा, जब भारत इस टूर्नामेंट में नहीं खेले। यदि मूल मेजबान पाकिस्तान बाहर निकलता है तो आईसीसी को केवल 635 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। ऐसे आईसीसी चाहेगा कि भारत हर हाल में खेले, ताकि उसे लगभग 5085 करोड़ रुपये की बचत हो सके।
बहिष्कार के साथ राशिद को सता रहा इस बात का डर
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान को अब चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार कर देना चाहिए। बीसीसीआई के इस कदम से पहले पीसीबी को यह कदम उठाना चाहिए। चैंपियंस ट्रॉफी अब और नहीं होनी चाहिए। हमें हमेशा बलि का बकरा बनाया गया है। चाहे वह अफगान युद्ध हो या क्रिकेट। पीसीबी, एसीबी और आईसीसी एक जैसे हैं, वे बीसीसीआई के खिलाफ नहीं लड़ सकते। उन्हें पाकिस्तान को आगे धकेलने का मौका मिल गया है। हमने हाथ मिलाया है और इसके खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन एकमात्र डर यह है कि अगर भारत ने बहिष्कार किया तो हम कहां खड़े होंगे? मुख्य प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने आईसीसी को दी चेतावनी
इस मुद्दे की जड़ बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चल रहा तनाव है, जिसमें भारत सरकार अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वित्तीय निहितार्थ बहुत बड़े हैं। मुख्य प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया ने आईसीसी को चेतावनी दी है कि भारत के हटने से टूर्नामेंट के मीडिया अधिकारों का 90 प्रतिशत मूल्य खत्म हो जाएगा। जबकि पाकिस्तान के हटने पर 10 प्रतिशत मूूूल्य कम होगा।