bell-icon-header
क्रिकेट

ENG vs IND 2nd ODI : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेके, 100 रनों से हारे

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को सौ रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 146 रन पर ही ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। विराट कोहली का खराब प्रदर्शन यहां भी देखने को मिला। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Jul 15, 2022 / 08:05 am

Joshi Pankaj

टीम इंडिया की हुई हार

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 247 रनो का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने इस बार भी इंग्लैंड की टीम ऑलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 146 रन ही बना सकी। टीम इंडिया को 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के बल्लेबाजों का इस बार खराब प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित, धवन, विराट, पंत सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। विराट कोहली का खराब फॉर्म एक बार फिर देखने को मिला। तीन मैचों की सीरीज में अब 1-1 की बराबरी हो गई है। 17 जुलाई को होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा। इस बार टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और बेयरेस्टो ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। रॉय इसके बाद 23 रन बनाकर आउट हो गए। जॉनी बेयरेस्टो ने भी 38 रन बनाए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। जो रूट 11, बेन स्टोक्स 24, जोश बटलर 4, लिविंगस्टोन 33 और मोईन अली ने 47 रन बनाए। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। डेविड विली ने अंत में 41 रनों का योगदान दिया और पूरी टीम 49 ओवरों में 246 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से चहल ने 4, हार्दिक पांड्या 2, बुमराह 2 और शमी ने एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पिछले मैच के हीरो रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन भी कुछ लय में नहीं दिखाई दिए। धवन 9 बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वो भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे।

यह भी पढ़ेंं- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल ने मारा ‘चौका’, टीम इंडिया को मिला 247 रनों का लक्ष्य


ऋषभ पंत शून्य, सूर्य़कुमार यादव 27, हार्दिक पांड्या 29 और रवींद्र जडेजा 29 रन ही बना पाए। पुछल्ले बल्लेबाज भी पिच पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। इंग्लैंड की टीम ने इस बार भी कम का स्कोर बनाया था। ऐसा लगा था कि टीम इंडिया आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड की तरफ से टॉप्ली ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस बार फ्लॉप रही। टीम के सीनियर बल्लेबाज बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs IND 2nd ODI : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेके, 100 रनों से हारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.