scriptराजस्थान समेत इन 5 टीम को बड़ा झटका, T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए IPL छोड़ स्‍वदेश लौटेंगे ये विदेशी खिलाड़ी | england players will not play in ipl 2024 playoffs due to t20 world cup 2024 and eng vs pak series | Patrika News
क्रिकेट

राजस्थान समेत इन 5 टीम को बड़ा झटका, T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए IPL छोड़ स्‍वदेश लौटेंगे ये विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वाले कई देशों के खिलाफ टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिए स्‍वदेश लौट सकते हैं। सबसे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की टीम के सदस्यों को स्‍वदेश लौटने का फरमान जारी कर दिया है। इससे राजस्‍थान रॉयल्‍स समेत पांच टीमों को बड़ा झटका लगा है।

नई दिल्लीMay 01, 2024 / 10:09 am

lokesh verma

आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वाले कई देशों के खिलाफ टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिए स्‍वदेश लौट सकते हैं। सबसे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इंग्लैंड की टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की टीम के सदस्यों को आईपीएल प्लेऑफ से पहले स्‍वदेश लौटने का फरमान जारी कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अन्‍य कुछ देश भी प्‍लेऑफ से पहले अपने खिलाडि़यों को टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी के लिए वापस बुला सकते हैं। इंग्‍लैंड के इस ऐलान से राजस्‍थान रॉयल्‍स समेत पांच टीमों को बड़ा झटका लगा है, क्‍योंकि जॉस बटलर समेत सात खिलाड़ी प्‍लेऑफ से पहले ही वापस लौट जाएंगे।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज

दरअसल, इंग्‍लैंड की टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ईसीबी के फैसले के चलते राजस्‍थान रॉयल्‍स के जॉस बटलर, केकेआर के फिल सॉल्‍ट, सीएसके के मोइन अली, आरसीबी के विल जैक्‍स और पंजाब किंग्‍स के सैम करन, लियम लिविंगस्‍टोन और जॉनी बेयरस्‍टो को आईपीएल बीच में छोड़कर स्‍वदेश लौटना होगा।

18 मई के आसपास लौट सकते है स्‍वदेश

इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने हाल ही में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की टीम में चुने गए खिलाड़ियों से बात की और उन्हें उनके चयन के बारे में बताया। साथ ही आईपीएल में शामिल खिलाड़ियों से उन्होंने कहा कि वे आईपीएल के नॉकआउट चरणों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। प्लेऑफ़ 21 मई से 26 मई तक चलेगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार ये सभी खिलाड़ी 18-19 मई तक इंग्लैंड लौट जाएंगे।

जॉस बटलर पहले कह चुके हैं वापसी की बात

रॉब ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के लिए दो शतक लगाने वाले जॉस बटलर ने आईपीएल ख़त्म होने से पहले घर वापसी का फ़ैसला पहले ही कर लिया था। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे शुरुआत में ही पूछा था और कहा था कि इंग्लैंड के कप्तान के रूप में आपको पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाली सीरीज़ खेलनी होगी। आप इसके बारे में क्या सोचते हैं? इस पर बटलर का जवाब था कि मैं वापस आना चाहता हूं और उस सीरीज़ के दौरान विश्व कप की तैयारी शुरू करना चाहता हूं।

Home / Sports / Cricket News / राजस्थान समेत इन 5 टीम को बड़ा झटका, T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए IPL छोड़ स्‍वदेश लौटेंगे ये विदेशी खिलाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो