इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा 1981 में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टेरी एल्डरमैन ने किया था, जिन्होंने 54 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें
भारत को फाइनल में हराकर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
गस एटकिंसन को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सिर्फ तीन विकेट के दरकार थी। उन्होंने विल यंग, डेरिल मिचेल और टिम साउदी का विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 51 तक पहुंचा दी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में पहली पारी में 7 विकेट लेने के साथ कुल 12 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। यह भी पढ़ें