क्रिकेट

ENG vs WI:  वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में जोस बटलर ने रचा इतिहास, तोड़ डाला ये महारिकॉर्ड

ENG vs WI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 राउंड का दूसरा मुकाबला आज सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड के सामने 181 रन का लक्ष्‍य रखा है।

नई दिल्लीJun 20, 2024 / 09:11 am

lokesh verma

ENG vs WI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 राउंड का दूसरा मुकाबला आज 20 जून को डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्‍प चुना। मेजबान वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में इंग्‍लैंड ने 15.3 ओवर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। इस मैच में जॉस बटलर ने 25 रन की पारी खेली है और पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

मोहम्‍मद रिजवान को पछाड़ा

जोस बटलर अब टी20 इंटरनेशनल में नामित विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान तोड़ा है। इसके साथ ही जोस बटलर ने टी20आई में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा की साझेदारी (कोई भी विकेट) का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

टी20आई में नामित विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज़्यादा रन

2954* – जोस बटलर (इंग्लैंड)
2952 – मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान)
2450 – क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
2030 – मोहम्मद शहज़ाद (अफ़गानिस्तान)
1617 – एमएस धोनी (भारत)

यह भी पढ़ें

बाबर आजम पर लगे मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप, क्या जानबूझकर हारे टी20 वर्ल्ड कप मैच?

टी20आई में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा की साझेदारी (कोई भी विकेट)

7 – जोस बटलर और फिल साल्ट (13 पारी)
7 – जोस बटलर और जेसन रॉय (32 पारी)
7 – जोस बटलर और डेविड मालन (19 पारी)

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs WI:  वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में जोस बटलर ने रचा इतिहास, तोड़ डाला ये महारिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.