क्रिकेट

T20 World Cup 2024: सुपर 8 पहला सबसे बड़ा घमासान, सेंट लूसिया में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका होंगी आमने-सामने, जानें कहां देखें लाइव

T20 World Cup 2024, Super 8: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के एक मुकाबले में इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा, दोनों टीमों में तूफानी बल्लेबाज और खतरनाक गेंदबाजों की फौज है। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

नई दिल्लीJun 20, 2024 / 04:12 pm

Vivek Kumar Singh

Eng vs SA Live Streaming India: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में शुक्रवार की सुबह एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां दुनिया के दो सबसे बेखौफ बल्लेबाजी वाली टीमें मैदान पर उतरेंगी। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें सेंट लूसिया में एक दूसरे का सामना करेंगी। इस मैच में दुनिया के बेखौफ बल्लेबाजों की फौज दिखेगी तो जोफ्रा आर्चर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा और मार्क वुड जैसे रफ्तार से सौदागर कहर बरपाने के लिए तैयार होंगे। इस मैच को भारत में 21 जून को सुपह 6 बजे से लाइव देखा जा सकता है।

ENG vs SA मुकाबला कहां खेला जाएगा

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के 45वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच सेंट लूसिया में खेला जाएगा।

ENG vs SA Live Streaming कहां देखें

2022 टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन इंग्लैंड कभी फाइनल में न पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। इस मैच को भारत में मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।

ENG vs SA Super 8 मैच कब शुरू होगा?

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का मुकाबला सेंट लूसिया में 21 जून को सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा और भारत में यह मैच रात 8 बजे से लाइव देखा जा सकता है।

ENG vs SA Live Telecast भारत में कहां देखें

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें सेंट लूसिया में आमने सामने होंगी। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 52 साल की उम्र में इस पूर्व क्रिकेटर ने की खुदकुशी, चौथे माले से कूदकर दी जान, अनिल कुंबले ने किया भावुक ट्वीट

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: सुपर 8 पहला सबसे बड़ा घमासान, सेंट लूसिया में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका होंगी आमने-सामने, जानें कहां देखें लाइव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.