bell-icon-header
क्रिकेट

David Warner : क्‍या डेविड वॉर्नर एशेज के आखिरी मैच में लेंगे संन्यास, बोले – सब कुछ प्लान के तहत होगा

David Warner Retirement : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 के 5वें और आखिरी मुकाबले से पहले डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। वॉर्नर ने साफ कहा कि नहीं ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। वह अपने संन्‍यास का प्‍लान बना चुके हैं।

Jul 26, 2023 / 11:56 am

lokesh verma

क्‍या डेविड वॉर्नर एशेज के आखिरी मैच में लेंगे संन्यास, बोले – सब कुछ प्लान के तहत होगा।

David Warner Retirement : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का 5वां और आखिरी मुकाबला 27 जुलाई से केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर के संन्‍यास की बात सामने आ रही थी कि ये टेस्‍ट उनके करियर का अंतिम मैच होगा। इसी को लेकर अब डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। वॉर्नर ने साफ कहा कि नहीं ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। वह अपने संन्‍यास का प्‍लान बना चुके हैं और उसी के मुताबिक रिटायरमेंट लेंगे।

बता दें कि 36 वर्षीय डेविड वॉर्नर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि अगले साल की शुरुआत में ऑस्‍ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद वह संन्‍यास ले लेंगे। वह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे। वॉर्नर ने अपने संन्‍यास की अटकले पर विराम लगाते हुए कहा कि वह अभी संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं।

एशेज की 8 पारियों में बनाए महज 201 रन

उन्‍होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी उनके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं चल रहा है। वह अभी अपनी टीम के लिए रन बनाते हुए जीत में योगदान देना चाहते हैं। इसके लिए वह नेट्स में भी काफी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि वॉर्नर फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। एशेज सीरीज के चार टेस्ट की 8 पारियों में वह महज 201 रन ही बना सके हैं।

यह भी पढ़ें

युवराज सिंह की मां को ब्‍लैकमेल कर 40 लाख की डिमांड, आरोपी महिला गिरफ्तार



‘अभी अच्‍छी स्थिति में हूं’

वॉर्नर ने आगे कहा कि वह भले ही अभी ज्यादा रन नहीं बना सके हैं, लेकिन 2019 के इंग्लैंड दौरे से शायद बेहतर कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वह अभी अच्छी स्थिति में हैं और रन बनाना चाहते हैं। वह जिस तरह से आउट हुए उसमें स्विंग और सीम को दरकिनार किया, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया। उन्‍होंने कहा कि इस सीरीज में बल्लेबाजी में पार्टनरशिप बनाना सबसे अहम कड़ी रही है।

यह भी पढ़ें

एशियन गेम्‍स में खेलने से इस क्रिकेटर ने किया इंकार, बेटी की खातिर लिया बड़ा फैसला

Hindi News / Sports / Cricket News / David Warner : क्‍या डेविड वॉर्नर एशेज के आखिरी मैच में लेंगे संन्यास, बोले – सब कुछ प्लान के तहत होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.