क्रिकेट

बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को धोया, डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से दर्ज़ की जीत

AUS vs BAN: पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश की वजह से खेल रुकने तक 11.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए थे।

नई दिल्लीJun 21, 2024 / 10:37 am

Siddharth Rai

Australia vs Bangladesh, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 44वां मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया। एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया यह मुक़ाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। यह ऑस्ट्रेलिया की टी20 क्रिकेट में लगातार 8वीं जीत है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश की वजह से खेल रुकने तक 11.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए थे। बारिश इतनी तेज थी कि मैच आगे नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस नियम के तहत जब मैच रोका गया तब पार स्कोर 72 रन था और ऑस्ट्रेलिया उससे 28 रन आगे था। ऐसे में उन्हें जीता घोषित किया गया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का 28वां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने मात्र 35 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल छह गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श के रूप में खोये। ट्रेविस हेड को रिशाद हुसैन ने 31 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया था। वहीं रिशाद हुसैन ने ही मिचेल मार्श को मात्र 1 रन पर एल्बीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा था।

सुपर-8 के ग्रुप-1 में भारतीय टीम शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है। भारत ने अपने पहले मुक़ाबले में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था। इसलिए उनका नेट रन रेट +2.350 है। जबकि कंगारू टीम का नेट रन रेट +1.824 है। ऑस्ट्रेलिया को अब सुपर-8 के अगले मुकाबले में अफगानिस्तान से 22 जून को भिड़ना है। वहीं, बांग्लादेश की टीम 22 जून को भारत का सामना करेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को धोया, डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से दर्ज़ की जीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.