bell-icon-header
क्रिकेट

IND vs PAK मैच से पहले बवाल, पाकिस्तानी दिग्गज ने बाबर आज़म पर किया हमला, कहा – विराट के जूते के भी बराबर नहीं

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दिनेश कनेरिया ने बाबर आज़म को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा, ‘जैसे ही बाबर आजम शतक लगाते हैं, अगले दिन विराट कोहली से उनकी तुलना शुरू हो जाती है। वो विराट के जूते के बराबर भी नहीं हैं।’

नई दिल्लीJun 09, 2024 / 03:19 pm

Siddharth Rai

India vs Pakistan, T20 world cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने एक विवादित बयान दिया है। कनेरिया ने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजा और कप्तान बाबर आज़म की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान के जूते से की है।

भारत और पाकिस्तान दो ऐसे देश हैं, जो हमेशा से न केवल अपनी भौगोलिक स्थिति से बल्कि रोमांचक क्रिकेट इतिहास से भी जुड़े हुए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में से कौन बेहतर बल्लेबाज है, इस पर काफी समय से बहस होती आई है। इसी कड़ी में कनेरिया ने कहा, ‘जैसे ही बाबर आजम शतक लगाते हैं, अगले दिन विराट कोहली से उनकी तुलना शुरू हो जाती है। वो विराट के जूते के बराबर भी नहीं हैं।’

दानिश ने आगे कहा, “अमरीका के गेंदबाजों के आगे बाबर की एक न चली, वह उन गेंदबाजों को खेलने में असमर्थ थे। जैसे ही वह 44 रन पर पहुंचे, वह आउट हो गए। उन्हें यह मैच जीतना चाहिए था। इस मुकाबले को पाकिस्तान को एकतरफा जीतना चाहिए था लेकिन उन्हें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।”

टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान के लिए एक चौंकाने वाली हार के साथ शुरू हुआ। वे अमरीकासे रोमांचक मुकाबले में हार गए। नतीजा सुपर ओवर में निकला था। पाकिस्तान ने खेल के सभी पहलुओं में खराब प्रदर्शन किया, जिसमें उसके एक अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में 18 रन दिए, जिसमें 7 अतिरिक्त रन शामिल थे।”

भारत-पाक मैच पर कनेरिया ने भविष्यवाणी की और कहा, “भारत पाकिस्तान को बुरी तरह हरा देगा। वे भारत को हराने में सक्षम नहीं हैं। जब भी पाकिस्तान विश्व कप में आता है, तो वह अपनी गेंदबाजी की प्रशंसा करता है। उसकी गेंदबाजी उसे खेल जिताएगी, लेकिन गेंदबाजी के चलते ही पाकिस्तान मैच हार गया।”

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। आतंकी धमकी को देखते हुए इस महामुकाबले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं, यहां की ड्रॉप-इन पिचों को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है और पूरी दुनिया की नजर इस महामुकाबले पर है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK मैच से पहले बवाल, पाकिस्तानी दिग्गज ने बाबर आज़म पर किया हमला, कहा – विराट के जूते के भी बराबर नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.