bell-icon-header
क्रिकेट

बेन स्टोक्स ने संन्यास तोड़ रचा इतिहास, सचिन-गांगुली के क्लब में हुए शामिल

Ben Stokes Records: वर्ल्‍ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों पर 108 रन की शानदारी शतकीय पारी खेली है। इस पारी के साथ ही बेन स्‍टोक्‍स अब सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के क्‍लब में शामिल हो गए हैं।

Nov 09, 2023 / 10:17 am

lokesh verma

बेन स्टोक्स ने संन्‍यास तोड़ रचा इतिहास, सचिन-गांगुली के क्‍लब में हुए शामिल।

Ben Stokes Records: वर्ल्‍ड कप 2023 के 40वें मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से हराते हुए टॉप-8 में जगह बना ली है। वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी इंग्‍लैंड को इस जीत से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्‍वालीफाई करने की उम्‍मीद बन गई है। इंग्लिश टीम की इस जीत में बेन स्टोक्स ने 84 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 108 रन की शानदारी पारी खेली है। इंग्लैंड ने नीदरलैंड के सामने 340 रन का लक्ष्‍य रखा था, लेकिन इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 37.2 ओवर में महज 179 रन पर सिमट गई। स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच मिला। इसके साथ ही स्टोक्स ने एक बड़ा रेकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

नीदरलैंड के खिलाफ 108 रन की शतकीय पारी के साथ ही बेन स्टोक्स ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए। उनके नाम 100 से ज्यादा विकेट भी हैं। इस मामले में इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। स्टोक्स के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,081 रन और 297 विकेट हो गए हैं। बता दें कि बेन स्‍टोक्‍स पहले संन्‍यास ले चुके थे, लेकिन इंग्‍लैंड को फिर से विश्‍व विजेता बनाने के लिए उन्‍होंने अपना संन्‍यास तोड़ा था।

सचिन-गांगुली के क्‍लब में हुए शामिल

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार से ज्‍यादा रन और 100 से ज्‍यादा विकेट की बात करें तो इस लिस्‍ट में तिलकरत्ने दिलशान, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, जैक्स कैलिस और सनथ जयसूर्या पहले से ही शामिल हैं। अब बेन स्‍टोक्‍स का नाम भी इस सूची में जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड की प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की जगी उम्मीद



बेन स्‍टोक्‍स का क्रिकेट करियर

बता दें कि बेन स्टोक्स ने वनडे डेब्‍यू 2011 में किया था। वनडे में उन्‍होंने 113 मैचों 3,379 रन के साथ अब तक कुल 74 विकेट लिए हैं। वहीं टेस्ट में स्‍टोक्‍स ने 97 मैच में 6117 रन के साथ 197 विकेट हासिल किए हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 585 रन के साथ 26 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल दौड़ से बाहर कर सकती है बारिश, जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / बेन स्टोक्स ने संन्यास तोड़ रचा इतिहास, सचिन-गांगुली के क्लब में हुए शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.