श्रीलंका सरकार ने 28 जून को ही हटाया है इजाजत
श्रीलंका सरकार का दावा है कि उसके यहां कोविड-19 (Covid-19) का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है। इसी कारण उसने 28 जून को अपने देश से लॉकडाउन भी हटा लिया है। इसके अलावा इस आयोजकों को इस टूर्नामेंट की इजाजत भी दे दी है। यह टूर्नामेंट डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इसमें कुल चार टीमें भाग ले रही हैं। टॉप की टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलीमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। वहीं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम बाहर हो जाएगी। एलीमिनेटर जीतने वाली टीम फाइनल में नंबर एक टीम से भिड़ेगी। इसका प्रसारण फैनकेड एप (Fancode app), यू-ट्यूब (Youtube) और फेसबुक (Facebook) पर किया जा रहा है।
टीम और खिलाड़ी :
मोनारगाला हॉर्नेट्स (Monaragala Hornets) : तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कसुन सेनानायके (उप-कप्तान), अजीत एकानायके (विकेटकीपर), ध्यान राणातुंगा, चामिंडा सिल्वा, बिनरू फर्नांडो, श्रियान विजेरत्ने, चेतन डी सिल्वा, इमेष उदयंगा, चितुरंगा कुमारा, प्रदीप विथर्ना, निशान मेंडिस, उमेश करुणारत्ने, मार्क नवंजया और सचित्रा सेरसिंघे।
यूनीलायंस महियांगनया ( Unilions Mahiyanganaya) : थिलन तुसारा (कप्तान), श्रियान चांडीमल (उप-कप्तान), कविदु गुणारत्ने (विकेटकीपर), नुवान पुष्पकुमारा, सुरंगा विक्रमसिंघे, हरेन सिल्वा, मनेला उदरवटे, अनुरुद्धा रायपक्षा, मलिंदा लोकुंदटिगे, सदनल एलवाल्गे, हसनजीत मुनावीरा, अमल अनापनु, बथय जयसूर्या, निसाल परेरा और गनुका हेराथ।
बदुला सी ईगल्स (Badulla Sea Eagles) : परवेज महरूफ (कप्तान), शेहान राणातुंगा (उपकप्तान), समीरा थरंगा (विकेटकीर), चनाका मेंडिस, दसुन शनाका, निलंका जयवर्धने, प्रदीप समरवीरा, चतुरंगा दिसानायके, लहिरू उदेश, गायन लक्षण, नविंदा इमाल्का, रोहण पथिर्णा, निरोशन चतुरंगा, यशंता मधुसंका और विश्वा करुणारत्ने।
वेलावाया वाइपर्स (Wellawaya Vipers) : अजंता मेंडिस (कप्तान), पवन इदिरिसिंघे (उपकप्तान), आदित्या सिरिवर्धने (विकेटकीपर), चंदाना लकमल, रशमिना केसारा, लहिरू मेदुवंथा, चथुरा मनरंगा, संदुन दुष्मंथा, अचिंथा इरांदा, अनिंथ बंडासा, अकिला दुष्यंथा, अमिला सेनदीरा, अमिला तुसारा, अंजना लक्षण और गयान चतुरंगे।
लीग का पूरा कार्यक्रम
29 जून सुबह 11:00 बजे : मोनारगाला हॉर्नेट्स बनाम वेलावाया वाइपर्स
29 जून दोपहर 02:30 बजे : यूनीलायंस महियांगनया बनाम बदुला सी ईगल्स
30 जून सुबह 11:00 बजे : यूनीलायंस महियांगनया बनाम वेलावाया वाइपर्स
30 जून दोपहर 02:30 बजे : मोनारगाला हॉर्नेट्स बनाम बदुला सी ईगल्स
1 जुलाई सुबह 11:00 बजे : मोनारगाला हॉर्नेट्स बनाम यूनीलायंस महियांगनया
1 जुलाई दोपहर 02:30 बजे : वेलावाया वाइपर्स बनाम बदुला सी ईगल्स
2 जुलाई सुबह 11:00 बजे : यूनीलायंस महियांगनया बनाम बदुला सी ईगल्स
2 जुलाई दोपहर 02:30 बजे : मोनारगाला हॉर्नेट्स बनाम वेलावाया वाइपर्स
3 जुलाई सुबह 11:00 बजे : मोनारगाला हॉर्नेट्स बनाम बदुला सी ईगल्स
3 जुलाई दोपहर 02:30 बजे : यूनीलायंस महियांगनया बनाम वेलावाया वाइपर्स
4 जुलाई सुबह 11:00 बजे : मोनारगाला हॉर्नेट्स बनाम यूनीलायंस महियांगनया
4 जुलाई दोपहर 02:30 बजे : वेलावाया वाइपर्स बनाम बदुला सी ईगल्स
5 जुलाई सुबह 11:00 बजे : एलीमिनेटर दूसरा स्थान बनाम तीसरा स्थान
5 जुलाई दोपहर 02:30 बजे फाइनल