क्रिकेट

IND vs IRE: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले आयरलैंड को मिली बड़ी खुशखबरी, हो गया बड़ा ऐलान

Ireland Cricket Team: न्यूयॉर्क में भारत बनाम आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आयरलैंड क्रिकेट से अपने खिलाड़ियों को बड़ी खुशखबरी दी है।

नई दिल्लीJun 05, 2024 / 04:14 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs IRE T20 World Cup 2024: क्रिकेट आयरलैंड ने न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले रिकॉर्ड 48 खिलाड़ियों को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया है। क्रिकेट आयरलैंड ने इतिहास में पहली बार 12 महिला खिलाड़ियों को फुल टाइम सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया है। यह घोषणा क्रिकेट आयरलैंड और आयरिश क्रिकेटर्स एसोसिएशन के बीच लंबे विचार-विमर्श के बाद की गई।
बोर्ड ने पुरुष खिलाड़ियों को दो तरह के अनुबंध दिए हैं यानी पूर्णकालिक और रिटेनर। विशेष रूप से, रिटेनर अनुबंध का उद्देश्य खिलाड़ियों को “विशेष दिनों या विशेष सीरीज” के लिए जोड़ना है और इसमें चिकित्सा और स्वास्थ्य बीमा, फिजियोथेरेपी, कंडीशनिंग, मनोविज्ञान, प्रदर्शन विश्लेषण, पोषण और जीवनशैली प्रबंधन जैसे लाभ शामिल हैं। दूसरी ओर, महिला वर्ग में चार अलग-अलग प्रकार के अनुबंध हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल पुरुष खिलाड़ी

मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, मैथ्यू फोस्टर, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, जेम्स मैककॉलम, पीजे मूर, नील रॉक, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।
ये भी पढ़ें: स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर ली इंग्लैंड के बॉलर्स की खबर, पूरे मैच में एक विकेट के लिए तरसे, हो गया 1 अंक का नुकसान

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs IRE: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले आयरलैंड को मिली बड़ी खुशखबरी, हो गया बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.