bell-icon-header
क्रिकेट

IPL 2023 Final: पांचवा खिताब जीतने उतरेगा चेन्नई, जानें संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस का पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल चार बार अब तक भिड़ंत हुई है, जिसमें से तीन बार बाजी गुजरात ने मारी है। वहीं, आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने पहली बार गुजरात को हार का स्वाद चखाया था।

May 28, 2023 / 09:07 am

Siddharth Rai

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans ipl 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का फ़ाइनल मुक़ाबला चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी। वहीं, धोनी की येलो आर्मी की निगाहें आईपीएल के अपने पांचवें खिताब पर होगी।

आईपीएल 2023 में ज़्यादातर टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा 40 मैच जीते हैं। यानी पहले बल्लेबाजी करना इस सीजन में फायदा का सौदा रहा है। वहीं फाइनल के प्रेशर में चेज करना काफी मुश्किल माना जाता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर चेन्नई और गुजरात की टीम रन लगाना चाहेंगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के पास आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी करने का सुनहरा मौका होगा। हेड टू हेड आंकड़ों में गुजरात टाइटंस का पलड़ा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल चार बार अब तक भिड़ंत हुई है, जिसमें से तीन बार बाजी गुजरात ने मारी है। वहीं, आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने पहली बार गुजरात को हार का स्वाद चखाया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा, मथीशा पथिराना।

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2023 Final: पांचवा खिताब जीतने उतरेगा चेन्नई, जानें संभावित प्लेइंग 11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.