bell-icon-header
क्रिकेट

CAN vs IRE: नासाउ में आज आयरलैंड से भिड़ेगी कनाडा, क्या इस बार 100 का आंकड़ा होगा पार, पढ़ें पिच रिपोर्ट

CAN vs IRE Pitch Report: T20 World Cup 2024 में कनाडा और आयरलैंड की टीमें आज टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। जो भी टीम आज का मैच हार जाएगी, वो टूर्नामेंट से बाहर होने की कागार पर पहुंच जाएगी।

नई दिल्लीJun 07, 2024 / 04:00 pm

Vivek Kumar Singh

CAN vs IRE, Nassau Cricket Stadium Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T2o World Cup 2024) के लिए तैयार किया गया न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) चर्चा का विषय बना हुआ है। इस स्टेडियम की पिच पर अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं और कोई भी टीम 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई है। पिच पर असमान उछाल और गति से कई खिलाड़ियों को चोट लगी है। आईसीसी ने भी इसमें अपनी गलती मानी है और लगातार बेहतर करने की बात कही है। अब देखना ये होगा कि कनाडा बनाम आयरलैंड (Canada vs Ireland) के बीच होने वाले मुकाबले में क्या पिच पहले से बेहतर होती है या नहीं।

Nassau Cricket Stadium की पिच का हाल

कनाडा बनाम आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 13वें मुकाबले के लिए पिच को ज्यादा से ज्यादा रोल किया जा चुका है और उम्मीद है पहले से पिच बेहतर खेलेगी। नासाउ क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को जीत मिली है। सबसे पहले इस मैदान पर श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 77 रन पर ढेर हो गई थी तो भारतीय टीम के सामने आयरलैंड ने सिर्फ 96 रन ही बनाए। अब आयरलैंड पिछले गलतियों को भुलाकर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।

T20 World Cup 2024 के लिए कनाडा

श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, दिलप्रीत बाजवा, डिलन हेइलिगर, निखिल दत्ता, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन, ऋषिव राघव जोशी, जुनैद सिद्दीकी, रेयान पठान और रविंदरपाल सिंह।

T20 World Cup 2024 के लिए आयरलैंड

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर (विकेट कीपर), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग, ​​नील रॉक और रॉस अडायर।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / CAN vs IRE: नासाउ में आज आयरलैंड से भिड़ेगी कनाडा, क्या इस बार 100 का आंकड़ा होगा पार, पढ़ें पिच रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.