bell-icon-header
क्रिकेट

शाकिब अल हसन के बाद अब बीसीबी कर रहा अंपायरों की भूमिका की जांच, हो सकती है कार्रवाई

शाकिब अल हसन ढाका प्रीमियर लीग में खेल रहे थे और उन्होंने अंपायर के फैसले से नाराज होकर विकेटों पर लात मार दी थी।

Jun 15, 2021 / 06:27 pm

Mahendra Yadav

इन दिनों ढाका प्रीमियर लीग चर्चा में है। हाल ही टूर्नामेंट में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मैदान पर गुस्सा करते हुए स्टंप को लात मारी थी और अंपायर के साथ गलत व्यवहार किया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन पर कार्यवाही करते हुए जुर्माने के अलावा तीन मैचों का बैन भी लगाया है। शाकिब अल हसन ढाका प्रीमियर लीग में खेल रहे थे और उन्होंने अंपायर के फैसले से नाराज होकर विकेटों पर लात मार दी थी। हालांकि बाद में शाकिब ने बाद में इस पर माफी भी मांग ली थी। शाकिब के बाद अब ढाका प्रीमियर लीग के अंपायर भी मुश्किल में नजर आ रहे हैं।
अंपायरों की भूमिका की जांच
रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ढाका प्रीमियर लीग के अंपायरों की भूमिका की जांच कर रहा है। अंपायरों पर जान-बूझकर गलत फैसले देने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि बीसीबी ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो अंपायरों की भूमिका की जांच कर रही है। इतना ही नहीं अगर अंपायर जांच में दोषी पाए गए तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ढाका की क्रिकेट कमेटी और बीसीबी ने ढाका प्रीमियर लीग के 9 कप्तानों से बात की है और अंपायरिंग के बारे में उनकी राय जानी है।
यह भी पढ़ें— शाकिब अल हसन ने मैदान पर किया बुरा बर्ताव, बचाव में आई पत्नी, कहा-खलनायक साबित करने की कोशिश

अंपायरों के स्तर में सुधार जरूरी
रिपोर्ट के अनुसार, जांच कमेटी के अध्यक्ष और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर शेख साहिल ने बताया कि अब तक 6 कप्तानों से बात हो चुकी है औार 3 कप्तानों से बातचीत होना बाकी है। शेख साहिल ने बताया कि अंपायरिंग पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, जिन कप्तानों से बात हुई है उनका कहना है कि अंपायरों के स्तर में सुधार जरूरी है। शेख साहिल ने बताया कि उन्होंने कप्तानों से विवाद से बचने के लिए सुझाव भी मांगे हैं।
यह भी पढ़ें— पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल बोले-अश्विन को प्लानिंग के तहत कुछ समय क्रिकेट से दूर रखा गया

जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी होगी
शेख साहिल ने बताया कि उन्होंने कप्तानों की बात सुनी और अभी तीन कप्तानों से बात होना शेष है। साथ ही उनका कहना हे कि बांग्लादेश ने क्रिकेट में काफी ज्यादा तरक्की की है और अंपायरिंग के मोर्चे पर भी यही चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर अंपायरों की भूमिका पर सवाल उठेंगे तो जरूरत पड़ने पर उनपर भी कार्रवाई भी होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / शाकिब अल हसन के बाद अब बीसीबी कर रहा अंपायरों की भूमिका की जांच, हो सकती है कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.