scriptIND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू | Bangladesh Test Squad announced for the India Tour 2024 Najmul Hossain Shanto to lead the Side in Test Series | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू

चयनकर्ताओं ने भारत दौरे के लिए काफी संतुलित स्क्वाड चुना है। बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को बाहर कर दिया है। उनकी जगह जाकिर अली को मौका दिया गया है।

नई दिल्लीSep 12, 2024 / 02:13 pm

Siddharth Rai

Bangladesh Test Squad for India Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश ने हालही में पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई है। भारत के खिलाफ चुने गए स्क्वाड में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में शामिल थे।
चयनकर्ताओं ने भारत दौरे के लिए काफी संतुलित स्क्वाड चुना है। बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम को बाहर कर दिया है। उनकी जगह जाकिर अली को मौका दिया गया है। शोरिफुल पाकिस्तान के साथ पहले टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी और उनकी ग्रोइन इंजरी हुई थी इस कारण वह दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे।
जाकेर ने एशियाई खेल 2023 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने के बाद कुल 17 टी-20 खेले हैं, हालांकि उन्हें अब तक टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे ,में जाकिर अली इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। जाकिर ने 49 फर्स्ट क्लास मैचों में 2862 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। जाकिर का फर्स्ट क्लास की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 172 रन रहा है।
इसके अलावा शाकिब अल हसन, लिटन दास और मेहदी हसन मिराज को भी टीम में शामिल किया है। महमुदुल हसन, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक को भी मौका मिला है। वहीं अनुभवी मुशफिकुर रहीम को भी जगह मिली है। मुशफिकुर ने पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
बांग्लादेश का स्क्वाड –
नजमुल हसन शंटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राना, तैजुल इस्लाम, महमदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालेद अहमद
भारत का स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू

ट्रेंडिंग वीडियो