bell-icon-header
क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाडि़यों का निकालना होगा तोड़

ऑस्‍ट्रेलिया ने 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई है और इससे पहले वह 05 बार चैंपियन बनने में सफल रहे हैं। इसलिए भारतीय टीम जहां बल्‍लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा तो कुछ गेंदबाजों से भी सतर्क रहना होगा।

Nov 18, 2023 / 08:55 am

lokesh verma

वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पांच बार की विश्‍व चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया और दो बार की विश्‍व विजेता भारत के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। भारत को कंगारू टीम से बेहद सतर्क रहना होगा, क्‍योंकि वह वर्ल्‍ड कप जीतने की कला में माहिर है। ऑस्‍ट्रेलिया ने 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई है और इससे पहले वह 05 बार चैंपियन बनने में सफल रहे हैं। इसलिए भारतीय टीम जहां बल्‍लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा तो कुछ गेंदबाजों से भी सतर्क रहना होगा।

इन तूफानी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की दरकार

1) डेविड वार्नर : ओपनर
528 : रन 10 मैचों में, 2 शतक, 02 अर्धशतक
वार्नर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में ला देते हैं।

2) ट्रेविस हेड : ओपनर
192 : रन 5 मैचों में, 01 शतक, 01 अर्धशतक
तेज गेंदबाजी हो या स्पिन, हर आक्रमण के खिलाफ तेज गति से रन बनाने में माहिर।

3) मिचेल मार्श : तीसरा नंबर
426 : रन 09 मैचों में, 02 शतक, 01 अर्धशतक
लंबी पारी खेलने में माहिर। विकेट पर टिकने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं।
4) स्टीव स्मिथ : मध्यक्रम
364 : रन 09 मैचों में, दो अर्धशतक लगाए
दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार, साझेदारी बनाने और स्पिन को बखूबी खेलने में महारत है।

5) मार्नस लाबुशैन : मध्यक्रम
304 : रन 10 मैचों में, दो अर्धशतक जड़े
तकनीक बेहतरीन है और पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते हैं। लंबी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं।
6) ग्लेन मैक्सवेल : मध्यक्रम
398 : रन 08 मैचों में, दो शतक लगाए
दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार हैं। स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।

7) जोश इंगलिस : विकेटकीपर
159 : रन बनाए 09 मुकाबलों में
विकेटकीपर बल्लेबाज इंगलिस पारी संवारने और आक्रामक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।

जैम्‍पा की फिरकी से बचना होगा

22 : विकेट अब तक 10 मैचों में झटके
लेग स्पिनर जांपा के आगे रन बनाना आसान नहीं हैं। उन्हें बीच के ओवरों में विकेट लेना बखूबी आता है।

इस पेस तिकड़ी का तोड़ निकालना होगा

पैट कमिंस
13 : विकेट 10 मैचों में चटकाए
मिचेल स्टार्क
13 : विकेट लिए 09 मैचों में
जोश हेजलवुड
14 : विकेट झटके 10 मुकाबलों में

भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई पेस तिकड़ी का तोड़ ढूंढना होगा। कमिंस और स्टार्क अपनी पेस और स्विंग से विपक्षी बल्लेबाजों को चकमा देते हैं। वहीं, हेजलवुड सटीक लाइन और लेंथ में बल्लेबाजों को फंसाते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाडि़यों का निकालना होगा तोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.