क्रिकेट

मैं रो रहा था… टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर टूटा मिशेल मार्श का घमंड! अफगानिस्तान पर लगाए ये आरोप

Gulbadin Naib की चोट का झूठा बहाना बनाने को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच अब ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान मिचेल मार्श ने बताया कि जब गुलबदीन को चोट लगी तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।

नई दिल्लीJun 26, 2024 / 01:31 pm

lokesh verma

Gulbadin Naib: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के तहत सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में मंगलवार को अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश 8 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। ये क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब अफगानिस्‍तान ने किसी आईसीसी इंवेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अफगानिस्‍तान की इस जीत को लेकर जहां दुनियाभर में तारीफ हो रही है तो वहीं, गुलबदीन नैब की चोट को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच अब लगता है कि टूर्नामेंट से बाहर ने होने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान मिचेल मार्श का भी घमंड टूट गया है। उन्‍होंने कहा कि जब गुलबदीन को चोट लगी तो उनकी आंखों में आंसू थे। आइये आपको भी बताते हैं कि मामला क्‍या था?

मांशपेशियों में खिंचाव के चलते नीचे गिर गए

दरअसल, बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी के दौरान 11 ओवर में फिर से बारिश आ गई। 11वें ओवर की चौथी पर मैदान के बाहर से अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने इशारा किया कि धीमा खेलें। इशारा पाते ही गुलबदीन नैब मांशपेशियों में खिंचाव के चलते नीचे गिर गए और इसके बाद मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। फिर बारिश के चलते अंपायर्स कवर्स का इशारा करते मैच रोक दिया। जोनाथन ने ऐसा इसलिए किया, क्‍योंकि उस समय डीएलएस के अनुसार, बांग्‍लादेश 2 रन पीछे था। अगर बारिश से मैच धुलता तो अफगानिस्‍तान जीत जाता।

मार्श ने अफगानिस्‍तान पर लगाए नोटंकी के आरोप

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि गुलबदीन का चोटिल होने का नाटक वाकई में कमाल का था और इस पर वह काफी हंसे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में मिचेल मार्श ने खुलासा करते हुए बताया कि मेरे हंसते-हंसते आंखों में आंसू छलक आए थे। हालांकि अंत में गुलबदीन के चोटिल होने से खेल पर कोई असर नहीं पड़ा। अब हम इसके बारे में हंस सकते हैं, लेकिन हां, ये मज़ेदार था। यह कमाल था।
यह भी पढ़ें

Gulbadin Naib पर क्या चोट का झूठा बहाना बनाने के लिए लगेगा बैन? जानें ICC का ये नियम

मैच के बाद गुलबदीन ने भी ली चुटकी

अफगानिस्तान के मैच जीतने के बाद गुलबदीन नायब ने अपने चोट लगने का नाटक करने की घटना की खुद ही चुटकी ली। नायब ने इंस्टग्राम पर फिजियो के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा… चमत्कार हो सकते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / मैं रो रहा था… टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर टूटा मिशेल मार्श का घमंड! अफगानिस्तान पर लगाए ये आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.