कैसा रहेगा 15 दिसंबर को ब्रिसबेन का मौसम?
पहले दिन लगभग 77 ओवर का खेल नहीं हो पाया और दूसरे दिन भी 40 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी शानदार है और अगर बारिश रुक जाती है तो इसे खेलने लायक बनाने में 10 से 15 मिनट लगेंगे। पहले दिन भी काफी बारिश हुई लेकिन पूरा मैदान कवर कर दिया गया था ऐसे में दूसरे दिन बारिश की संभावनाओं को बावजूद बारिश नहीं होती तो समय पर खेल शुरू हो जाएगा। भारतीय टीम ने यहां इससे पहले 7 मुकाबले खेले थे और आखिरी बार जब 2020-21 में यहां आए थे तो पहली जीत हासिल की थी। टीम इंडिया गाबा में अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी। पहले दिन बारिश की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही है और दूसरे दिन पूरे 10 विकेट हाथ में लेकर अपनी पारी को आगे बढ़ाएगी लेकिन टीम इंडिया के गेंजबाजों के पास कंगारुओं को जल्दी समेटने का अच्छा मौका होगा।