पुजारा ने कहा, “सबसे पहले तो मैं चाहूंगा कि रोहित शर्मा जल्द से जल्द फॉर्म में लौटें। जब वे रन बनाते हैं, तो यह उनकी कप्तानी पर भी सकारात्मक असर डालता है। अगर कप्तान फॉर्म में नहीं होता, तो उसकी कप्तानी पर भी असर पड़ता है। रोहित शर्मा एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे जानते हैं कि रन कैसे बनाने हैं। वे अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन इस स्थिति में भी उन्हें एक अच्छी शुरुआत पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें शुरुआती 20-30 रन संभलकर बनाना चाहिए। इसके बाद वे इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल सकते हैं। खासकर मैच के पहले हिस्से या शुरुआती 15 मिनट में उन्हें शुरुआत पर ध्यान देना चाहिए।”