scriptPAK v AUS: दुबई टेस्ट से हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का पुनर्जन्म, दिखा वही पुराना बादशाहों वाला अंदाज | AUS v PAK:Khawaja,Paine played historic draw against Pakistan in Dubai | Patrika News
क्रिकेट

PAK v AUS: दुबई टेस्ट से हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का पुनर्जन्म, दिखा वही पुराना बादशाहों वाला अंदाज

ऑस्ट्रेलिया ने दुबई टेस्ट में कठिन परिस्थियों से लड़कर पाकिस्तान के खिलाफ मैच ड्रा खेला है।

Oct 11, 2018 / 07:55 pm

Akashdeep Singh

Usman Khwaja

PAK v AUS: दुबई टेस्ट से हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का पुनर्जन्म, दिखा वही पुराना बादशाहों वाला अंदाज

नई दिल्ली। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कठिन परिस्थितियों से मैच ड्रा खेलकर इतिहास रच दिया है। एक समय क्रिकेट पर एकछत्र राज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दिग्गजों के संन्यास के बाद बिफर गई थी। उसके बाद माइकल क्लार्क, डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने टीम को आगे बढ़ाया, लेकिन इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर गेंद से छेड़खानी के कारण 1 साल का बैन लगा दिया गया था। साथ ही सलामी बल्लेबाज कैमरन बैंक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबन्ध लगा। इसके बाद कंगारू टीम अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थी। पर पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में असंभव स्थिति से मैच ड्रा खेलकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पुनर्जन्म हुआ है।


पांचवें दिन का खेल-
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने आखिरी पारी में जीत के लिए 462 रनों का असंभव टारगेट सेट किया था। इस मैच को बचाने के लिए कंगारू टीम को 140 ओवर खेलने थे। मैच जीतना तो आसान नहीं था पर मैच ड्रा खेला जा सकता था। कठिन काम को अंजाम तक पहुंचाया टीम के कप्तान टिम पेन और सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने। ख्वाजा ने 302 गेंदों का सामना कर 141 रनों की पारी खेली व पेन 194 गेंदों का सामना कर 61 के स्कोर पर नाबाद रहे। इन दोनों के साथ ही ऐरॉन फिंच ने 49 और ट्राविस हेड ने 72 रनों की पारी खेली। पाक लेग स्पिन गेंदबाज यासर शाह 4 विकेट झटकने में कामयाब रहे, लेकिन वह टीम को मैच नहीं जिता पाए।

https://twitter.com/hashtag/PAKvAUS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी-
पाकिस्तान ने चौथी पारी में आस्ट्रेलिया के सामने 462 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक 136 के कुल स्कोर पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को एक बार फिर एरॉन फिंच (49) और ख्वाजा ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े, लेकिन इसी स्कोर पर उसने अपने तीन विकेट खो दिए। मोहम्मद हफीज ने फिंच को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। फिंच ने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने अपने दो ओवरों में शॉर्न मार्श और फिर उनके भाई मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा दिया था।


पाकिस्तान की दूसरी पारी-
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 45 रनों के साथ की थी। पाकिस्तान ने अपना चौथा और दिन का पहला विकेट 110 रनों पर खोया। जोन होलैंड ने इमाम उल हक (48) को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। इसी स्कोर पर लेग स्पिनर र्मानस लाबुस्चांगे ने पहली पारी में शतक जमाने वाले हारिश सोहेल (39) को पवेलियन भेजा। यहां से असद शफीक (41), और बाबर आजम ने (28) ने टीम को संभाला। नाथन लॉयन ने शफीक को 181 के कुल स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान को छठा झटका दिया और यहीं पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर आस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य दिया।


दोनों टीमों की पहली पारी-
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में मोहम्मद हफीज और हरिस सोहेल के शतकों की बदौलत 482 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में अच्छी शुरुआत के बाद भी 202 रनों पर ढेर कर दिया था। विशाल लक्ष्य के आगे अपनी पहली पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा (85) और एरॉन फिंच (62) की सलामी जोड़ी ने शतकीय शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद अपना पदार्पण मैच खेल रहे ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को नेस्तेनाबूद करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा था।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK v AUS: दुबई टेस्ट से हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का पुनर्जन्म, दिखा वही पुराना बादशाहों वाला अंदाज

ट्रेंडिंग वीडियो

Trending Champion Trophy News

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.