bell-icon-header
क्रिकेट

हांगकांग के खिलाफ ‘अर्धशतक’ लगाने वाले खिलाड़ी को मिलेगी सजा, टीम इंडिया से होगी छुट्टी!

हांगकांग के खिलाफ सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आवेश खान ने जमकर रन लुटाए। आवेश खान को अब टीम से बाहर करने की मांग उठ गई है। सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। पढ़िए फैंस ने उनके बारे में सोशल मीडिया पर क्या कहा।

Sep 01, 2022 / 04:26 pm

Joshi Pankaj

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022 में भारत की शुरूआत अभी तक अच्छी रही। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 40 रनों से मात दी। गेंदबाजों और बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक सही रहा है। तेज गेंदबाज के ऊपर जरूर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं और हर मैच में वो गलती कर रहे हैं। हांगकांग के बल्लेबाजों ने भी उन्हें कूट दिया। अगर आप उनके टी-20 आंकड़ों को देखेंगे तो आप भी जरूर सवाल खड़े करेंगे। अब तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग भी उठ गई है। हांगकांग के खिलाफ भी आवेश खान ने इस बार चार ओवर में 53 रन दिए। यहीं नहीं इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने रन लुटाए थे।
आवेश खान की जल्द होगी टीम इंडिया से छुट्टी

हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी आवेश खान को मार पड़ गई। आपको हांगकांग के खिलाफ हुए मैच की जानकारी देते हैं। भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 11 ओवर कराए और सिर्फ रन दिए। दूसरी ओर आवेश ने अकेले ही चार ओवर में 53 रन दे दिए। उनका इकॉनमी रेट 13.20 का रहा। हांगकांग के बल्लेबाजों ने उनके ऊपर चार सिक्स और पांच चौके लगाए।

आवेश खान को लगातार मौका दिया जा रहा है लेकिन वो हर बार फेल हो रहे हैं। अब तो ऐसा लग रहा है कि जल्द ही उनकी टीम इंडिया से उनकी छुट्टी हो जाएगी। आवनेश ने अब तक 14 टी-20 मैचों में सिर्फ 13 विकेट लिए है और उनका इकॉनमी रेट 9.10 रन प्रति ओवर रहा है। उनके इकॉनमी रेट को देखकर आप समझ जाएंगे की आगे वो टीम में रह पाएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें

T20 के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

https://twitter.com/hashtag/INDvHK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


रोहित शर्मा को भी आया गुस्सा


सोशल मीडिया पर अब लोग आवेश खान का मजाक बना रहे हैं। हांगकांग के खिलाफ एक ओवर विराट कोहली ने भी कराया। कोहली ने छह साल बाद गेंदबाजी की। ट्विटर पर लोग कह रहे हैं कि आवेश खान से अच्छी गेंदबाजी तो विराट कोहली कर रहे हैं। लोग अब आवेश खान को टीम से बाहर करने की मांग भी उठा रहे हैं।

रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को भी इस बारे में सोचना होगा। हांगकांग के खिलाफ जब आवेश खान को मार पड़ रही थी तब रोहित शर्मा को भी गुस्सा आ रहा था। आवेश के अनुसार ही रोहित शर्मा ने फील्ड सेट किया था लेकिन इसका कोई भी फायदा देखने को नहीं मिला।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव और कोहली के कहर से लेकर हांगकांग की गलती तक, मैच की 5 बड़ी बातें

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / हांगकांग के खिलाफ ‘अर्धशतक’ लगाने वाले खिलाड़ी को मिलेगी सजा, टीम इंडिया से होगी छुट्टी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.