bell-icon-header
क्रिकेट

2002 से ऑस्ट्रेलिया के लगातार जीत के सिलसिले पर अफगानिस्तान ने लगाए ब्रेक, मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

AFG vs AUS Match Records: अफगानिस्‍तान ने आस्‍ट्रेलिया को हराकर 2022 के वर्ल्‍ड कप से चले आ रहे उसके लगातार जीत के सिलसिले को भी खत्‍म कर दिया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैच से पहले टी20 वर्ल्‍ड कप में लगातार 8वीं जीत दर्ज की थी। साथ ही आज के मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड पर।

नई दिल्लीJun 23, 2024 / 10:20 am

lokesh verma

AFG vs AUS Match Records: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की सुपर 8 स्‍टेज में आज सेंट विंसेंट में अफगानिस्‍तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया है। इस मैच में अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को 19.2 ओवर में 127 रन पर समेटते हुए 21 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। आस्‍ट्रेलिया की इस हार के साथ ही उसका 2022 के वर्ल्‍ड कप से चला आ रहा लगातार जीत का सिलसिला भी खत्‍म हो गया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैच से पहले बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप में लगातार 8वीं जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही आज के मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड पर।

टी20 विश्वकप में लगातार सबसे ज़्यादा जीत

8 – ऑस्ट्रेलिया (2022-2024) – आज जीत का सिलसिला खत्म
7 – इंग्लैंड (2010-2012)
7 – भारत (2012-2014)
6 – ऑस्ट्रेलिया (2010)
6 – श्रीलंका (2009)
6 – भारत (2007-2009)

टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

4/11 – रविचंद्रन अश्विन, मीरपुर, 2014
4/20 – गुलबदीन नैब, किंग्सटाउन, 2024*
4/26 – शादाब खान, दुबई, 2021

लगातार अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक

– वसीम अकरम बनाम श्रीलंका (टेस्ट, 1999)
– पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश और अफगानिस्तान (टी20 विश्व कप 2024)
– ऑस्ट्रेलिया के जिमी मैथ्यूज ने 1912 में ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ही टेस्ट में दो हैट्रिक ली थी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो हैट्रिक

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
टिम साउथी (न्यूजीलैंड)
वसीम अब्बास (माल्टा)
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)

पैट कमिंस टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार दो मैचों हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं

पुरुषों के टी20 विश्व कप में हैट्रिक

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024*

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020
नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2021
पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
पैट कमिंस बनाम अफगानिस्तान, किंग्सटाउन, 2024*

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / 2002 से ऑस्ट्रेलिया के लगातार जीत के सिलसिले पर अफगानिस्तान ने लगाए ब्रेक, मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.