bell-icon-header
क्रिकेट

ऋषभ पंत की इस हरकत पर भड़के गिलक्रिस्ट, कहा – अंपायर को जुर्माना लगाना चाहिए

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ऑन-फील्ड अंपायर से बहस करते हुए नज़र आए। पंत की इस हरकत से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट नाराज़ हो गए हैं और उन्होंने उन पर जुर्माना लगाने की बात कही है।

Apr 13, 2024 / 04:49 pm

Siddharth Rai

Adam Gilchrist on Rishabh Pant, DC vs LSG, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 26वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली की टीम ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज़ की। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की बल्लेबाजी के दौरान डीआरएस को लेकर एक विवाद हुआ। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ऑन-फील्ड अंपायर से बहस करते हुए नज़र आए। पंत की इस हरकत से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट नाराज़ हो गए हैं और उन्होंने उन पर जुर्माना लगाने की बात कही है। गिलक्रिस्ट का कहना है कि ऐसी स्थिति में अंपायरों को खिलाड़ी से बहस नहीं करने चाहिए और खेल को आगे बढ़ाना चाहिए।

दरअसल लखनऊ कि बल्लेबाजी के दौरान चौथे ओवर में ईशांत शर्मा ने देवदत्त पडिक्कल को शानदार गेंद डाली। गेंद पैड के करीब से गुजरती हुई गई। दिल्ली ने अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। पंत ने इस फैसले को चैलेंज करते हुए रिव्यू लिया। लेकिन रिप्ले में देखा गया कि पडिक्कल के पैर के किसी भी हिस्से पर गेंद नहीं लगी है। ऐसे में इसे वाइड गेंद करार दिया गया।

लेकिन तभी पंत अंपायर से बहस करने लगे और कहा कि उन्होंने रिव्यू की तो मांग नहीं की। लेकिन रिप्ले में साफ दिख रहा था कि पंत ने डीआरएस का इशारा किया था। बावजूद इसके पंत अंपायर से बहस करने लगे और खेल रुक गया। इससे नाराज़ होकर गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मैंने आज रात एक और उदाहरण देखा जहां अंपायरों को खेल पर बेहतर नियंत्रण रखने की जरूरत है। उन्हें चीजों को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर काम करना होगा।’

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा, ‘विवाद इस पर हुआ कि क्या ऋषभ ने इसका रिव्यू किया था। ठीक है, रिव्यू कॉल पर गलतफहमी हुई थी। लेकिन वे वहीं खड़े रहे और 3-4 मिनट तक अंपायर से बहस करते रहे। जो गलत है। मेरा मानना है कि अंपायरों को इनकी बात सुनना ही नहीं चाहिए। कोई फर्क नहीं पड़ता कि ऋषभ कितनी शिकायत कर रहा है या कोई अन्य खिलाड़ी। अंपायरों को कहना चाहिए कि यह खत्म हुआ अब खेल आगे बढ़ाते हैं। लेकिन अगर इसके बाद भी कोई खिलाड़ी बहस करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए।’

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ऋषभ पंत की इस हरकत पर भड़के गिलक्रिस्ट, कहा – अंपायर को जुर्माना लगाना चाहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.