ये सब हमारा ही किया धरा – चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आज मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि ये सब हमारा ही किया धरा है। किसी ओर को क्यों देखना। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में बारिश के कारण रिजल्ट नहीं आने से हम परेशान हो गए थे। फिर न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट सीरीज 0-3 से हार गए। घर में मिली हार से उबरना मुश्किल है। न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप के चलते ही हम इस स्थिति में फंसे हैं। अब फाइनल की राह में एक हार भी बर्दाश्त करना बेहद कठिन होगा।
आकाश चोपड़ा ने बताया WTC फाइनल का गणित
उन्होंने कहा कि पहला गणित सरल है। भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष तीन मैच जीत जाता है तो चिंता की कोई बात नहीं है। मतलब आप 4-1 से सीरीज जीतेंगे और सीधे फाइनल का टिकट कंफर्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 3-1 से जीतना भी ठीक है लेकिन अगर 3-2 से जीतते हैं या 2-2 से सीरीज बराबर होती है तो फिर आपको दूसरे मैचों पर निर्भर रहना होगा। फाइनल में नहीं पहुंचे तो…
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर भारत सीरीज हारता है तो फिर स्टोरी बहुत ही अलग होगी। भारतीय क्रिकेट बहुत अलग हो जाएगा। अगर इस बार फाइनल में नहीं पहुंचे तो अगले डब्ल्यूटीसी सीजन में टीम में बड़ा फेरबदल होगा। मुझे लगता है कि नए सीजन में नए चेहरे नजर आएंगे।